राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत द्वितीय मुख्य परीक्षा के लिए विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। सामान्य शुल्क के साथ आवेदन 20 मई से 10 जून तक आवेदन लिए जाएंगे। विलंब शुल्क के साथ 11 से 20 जून तक छात्र आवेदन कर सकते हैं। इस बार छात्रों आवेदन करने के लिए एक माह का समय मिला है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे निर्धारित तिथि तक नियमित परीक्षार्थी अपने विद्यालय और क्रेडिट योजना के अंतर्गत समिलित होने वाले छात्र अग्रेषण संस्थाओं के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आवेदन की तिथि जारी कर दी है। 2024 से द्वितीय मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष एक माह का समय मिला है। शिक्षा विभाग के परीक्षा प्रभारी ने बताया कि फेल, पूरक व कम अंक पाने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। छात्रों के लिए यह द्वितीय अवसर रहेगा। समन्वयक संस्था के एचके आचार्य ने बताया कि 20 मई से आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
12वीं में 675 अनुत्तीर्ण
12वीं में 675 छात्र फेल हुए हैं। इनमें 364 बालक और 311 बालिकाएं हैं। कला में 384, विज्ञान 264, वाणिज्य में 26 और कृषि में एक छात्र ही फेल हुआ है। 769 छात्र पूरक आए हैं। इसमें 335 बालक और 434 बालिकाएं हैं। द्वितीय मुख्य परीक्षा में ये छात्र आवेदन कर सकते हैं।
10वीं में 2016 छात्र फेल
10 वीं में 2016 छात्र फेल हुए हैं। इसमें 1130 बालक और 886 बालिकाएं हैं। पूरक छात्राें की संया 650 है। जिले में 287 छात्र पूरक और 363 छात्राएं पूरक आए हैं। 518 छात्र ऐसे हैं, जो बहुत ही कम अंक से पास हुए हैं। यह सभी छात्र द्वितीय मुख्य
परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं।
छात्रों के लिए अवसर
कई छात्र ऐसे भी होते हैं, जो किसी कारणवश किसी परीक्षा में नहीं बैठ पाते हैं या किसी एक विषय में फेल हो जाते हैं। ऐसे छात्रों के लिए यह दूसरा अवसर है। पूर्व में पूरक के लिए अलग से परीक्षा आयोजित की जाती थी, लेकिन अब छात्रों को फिर से अवसर दिया जाता है।