मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि कार स्पीड से चल रही थी और वो अचानक से अनियंत्रित हो गई। कार ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, कार में सवार 3 लोगों की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई।
महाकुंभ से लौट रहे थे कार सवार
नरेश नागर (पुत्र सिद्धनाथ) और अवधेश नागर (पुत्र बाबूलाल), निवासी हिनौती सड़क भोपाल, अन्य साथियों के साथ प्रयागराज महाकुंभ गए थे। शुक्रवार सुबह वे अल्टो कार से वापस भोपाल लौट रहे थे। इसी बीच, रास्ते में कानपुर-सागर मार्ग पर यह हादसा हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी फौरन पुलिस को दी। सूचना मिलते ही, पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, हादसे में घायल हुई महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस अधीक्षक महोबा पलाश बंसल ने बताया, “आज दिनांक 28.02.2025 को थाना श्रीनगर क्षेत्र में ट्रक और ऑल्टो कार की टक्कर होने की सूचना मिली। घटना की जानकारी मिलते ही जिले के सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे। कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल थी। उन्हें जिला अस्पताल, महोबा में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया। ट्रक को कब्जे में ले लिया है और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है।”