आधी रात में नाबालिग को थाने बुलाकर पीटा गया
जानकारी के अनुसार निचलौल थाना के सिरौली गाँव निवासी राज मद्धेशिया बारहवीं का छात्र है, आधी रात को दरोगा रितेश गौड़ ने उसे थाने बुलाया।आरोप है कि थाने बुलाकर उसको बुरी तरह पीटा गया। परिजनों ने बताया कि पुलिस ने उस पर साइकिल चोरी का आरोप लगाया है। इस मामले में जिसकी साइकिल चोरी हुई उसने भी पीड़ित छात्र को पहचानने से इनकार कर दिया।बावजूद इसके छात्र का आरोप है कि दारोगा रितेश गौड़ और कांस्टेबल पंकज द्वारा बिना किसी आरोप के थाने में बुरी तरह से मारा-पीटा गया है।
SP की कारवाई…दरोगा लाइन हाजिर, CO करेंगे मामले की जांच
इस मामले की जानकारी जब पीड़ित छात्र के परिजनों ने SP महराजगंज को दी तो उन्होंने तत्काल दरोगा रितेश गौड़ को लाइन हाजिर करते हुए इस मामले की जांच CO निचलौल अनुज कुमार सिंह को सौंप दी है। SP सोमेंद्र मीना ने बताया कि निचलौल थाने में छात्र को बुरी तरह पीटने के मामले में सब इंस्पेक्टर रितेश गौड़ को लाइन हाजिर किया गया है और इसकी जांच क्षेत्राधिकारी निचलौल को सौंपी गयी है। इस मामले में जिसकी भी भूमिका संदिग्ध पाई जाएगी उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।