scriptMainpuri News: मैनपुरी में दलित युवक की गोली मारकर हत्या, निर्माणाधीन मंदिर में पड़ा मिला | Patrika News
मैनपुरी

Mainpuri News: मैनपुरी में दलित युवक की गोली मारकर हत्या, निर्माणाधीन मंदिर में पड़ा मिला

Mainpuri News: मैनपुरी में सोमवार की सुबह एक दलित युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। युवक एक निर्माणाधीन मंदिर में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

मैनपुरीMay 12, 2025 / 10:45 am

Mahendra Tiwari

Mainpuri News

मैनपुरी कोतवाली

Mainpuri News: मैनपुरी जिले में सोमवार की सुबह एक दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ पुलिस के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। एसपी ग्रामीण ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Mainpuri News: मैनपुरी जिले के थाना कुर्रा के गांव तखरऊ के रहने वाले 22 वर्षीय मदन कठेरिया की सोमवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक एक निर्माणाधीन मंदिर में पड़ा मिला। दिनदहाड़े हुई दलित युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ एसपी ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

युवक हैदराबाद में आइसक्रीम बेचने का काम करता था

मृतक मदन कठेरिया दो दिन पहले गांव आया था। वह हैदराबाद में रहकर आइसक्रीम बेचने का काम करता था। सोमवार की सुबह वह अपने घर पर था। इसके कुछ देर बाद गांव के पास स्थित काली माता के निर्माणाधीन मंदिर में उसका शव पाया गया। सिर से खून बह रहा था।
यह भी पढ़ें

Gonda: मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक घर में घुसा चोर समझ कर पीटा, लखनऊ ले जाते समय हुई मौत, चार के खिलाफ केस दर्ज

एसपी ग्रामीण बोले- जल्द होगा खुलासा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

एसपी ग्रामीण ने बताया कि परिजन से जानकारी ली गई है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Hindi News / Mainpuri / Mainpuri News: मैनपुरी में दलित युवक की गोली मारकर हत्या, निर्माणाधीन मंदिर में पड़ा मिला

ट्रेंडिंग वीडियो