मंडला में ट्रेनी आईएएस एसडीएम अकिब खान पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं। बिछिया के विधायक नारायण सिंह पट्टा का कहना है कि एसडीएम खान खम्तरा गांव के उनके पुश्तैनी घर में अनाधिकृत रूप से घुसे। उन्होंने जेसीबी के ड्राइवर के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, एसडीएम ने मेरी मां और बहू को धक्का दिया व भाई के साथ भी अभद्रता की।
नारायण सिंह पट्टा कांग्रेस के विधायक हैं। विधायक के घर में घुसकर मारपीट करने और मां-बहू से धक्का मुक्की से
गांव के लोग गुस्सा गए। गांववाले भड़के तो एसडीएम अकिब खान ने मौके की नजाकत समझते हुए हाथ जोड़े और माफी मांगी।
विधायक नारायण सिंह पट्टा के मुताबिक गांव का एक लड़का गोशाला के लिए मिट्टी खोद रहा था। अचानक ट्रेनी आईएएस एसडीएम अकिब खान यहां पहुंचे तो वह किशोर घबराकर भागा और हमारे घर में घुस गया। पीछे पीछे एसडीएम खान भी दौड़ते हुए हमारे घर में घुसकर उस लड़के को मारने लगे। इस गहमागहमी में मेरी बुजुर्ग मां और बहू भी धक्कामुक्की का शिकार हुईं।
बताया जा रहा है कि विधायक नारायण पट्टा के भाई राजा पट्टा का ड्राइवर अजीत धुर्वे खेत में जेसीबी चला रहा था। तभी अकिब खान वहां से गुजरे तो वह भागने लगा। ड्राइवर अजीत धुर्वे भागकर विधायक के घर में घुसा तो उसको पकड़ने के लिए पीछे से एसडीएम खान भी घर में घुस गए।
इस बीच बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने एसडीएम अकिब खान को घेर लिया तो उन्हें पुलिस बुलानी पड़ी। बाद में मामले को शांत करने के लिए एसडीएम खान को माफी मांगनी पड़ी। इधर, जेसीबी ड्राइवर अजीत धुर्वे ने घुघरी थाने में एसडीएम के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।