पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि 11 मार्च को नई आबादी पुलिस ने मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीतामउ फाटक ब्रिज के नीचे चोरी करने वाली गैंग के 4 व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से एक कार, एक बाइक एवं चोरी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले औजार जप्त किए गए। आरोपी सोनु मालवीय उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम चडोली थाना नीमच सिटी, रमेश कंजर उम्र 42 वर्ष निवासी सारंग का खेडा थाना माण्डलगढ जिला भीलवाड़ा राजस्थान, विशाल बाछडा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम चडोली थाना नीमच सिटी और रवि कंजर उम्र 19 वर्ष निवासी सारंग का खेडा थाना माण्डलगढ जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया।
चोरी करना स्वीकार किया पुलिस अधीक्षक आनंद ने बताया कि चोरों ने पूछताछ में ग्राम निपानिया मेघराज, ग्राम मैनपुरिया, पद्मिनि विहार कॉलोनी दलौदा, जय मानक कॉलोनी संजीत रोड मंदसौर, श्रीजी कॉलोनी संजीत रोड मंदसौर, नवकार गोल्ड कॉलोनी संजीत रोड मंदसौर, गांधीनगर मंदसौर, डिगांव थाना अफजलपुर, नारायणगढ, गुना, शिवपुरी, पिछोर धुलिया महाराष्ट्र, मालेगांव महाराष्ट्र, डीसा गुजरात,पावमपुर गुजरात, कोटा, छोटी सादडी राजस्थान, जावरा जिला रतलाम, कित्तुखेडी नारायणगढ़ में चोरी करना कबूल किया।
इन्होंने किया अच्छा काम थाना प्रभारी नई आबादी निरीक्षक वरुण तिवारी, थाना प्रभारी वायडी नगर निरीक्षक संदीपसिंह मंगोलिया, उप निरीक्षक कपिल सोराष्ट्रीय थाना वायडीनगर, उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह यादव, प्रधान आरक्षक रमीज राजा, प्रधान आरक्षक दशरथ मालवीय, प्रधान आरक्षक कोशलप्रतापसिंह, आरक्षक भानुप्रताप सिंह ने सराहनीय कार्य किया।