scriptपिता ने नहीं कराया मोबाइल रिचार्ज तो बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, जानें मामला | Minor took his life because father did not do mobile recharge | Patrika News
मंदसौर

पिता ने नहीं कराया मोबाइल रिचार्ज तो बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, जानें मामला

Mobile Recharge: मंदसौर में एक 16 साल के लड़के ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसके पिता ने उसके मोबाइल में रिचार्ज नहीं करवाया।

मंदसौरDec 07, 2024 / 04:48 pm

Akash Dewani

Minor took his life because father did not do mobile recharge
Mobile Recharge: मध्य प्रदेश में मोबाइल गेम की लत ने एक और नाबालिग की जान ले ली। यह मामला मंदसौर के सेमली गांव का है, जहां 16 साल के सौरभ मीणा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सौरभ ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसके पिता ने उसके फोन में रिचार्ज नहीं करवाया था। सौरभ के मोबाइल का रिचार्ज 2 दिन पहले खत्म हो गया था, जिससे वह परेशान था। सूचना मिलते ही पिपलियामंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

मोबाइल गेम की लत में था नाबालिग

पुलिस की पूछताछ के दौरान मृतक के पिता मुकेश मीणा ने बताया कि उनके बेटे को मोबाइल गेम की लत थी। उसके मोबाइल का रिचार्ज 2 दिन पहले खत्म हो गया था। सौरभ ने अपने पिता से रिचार्ज करवाने की मांग की थी जिसे उसके पिता ने मना कर दिया और उसे डांट भी लगाई। पिता की डांट और गेम न खेल पाने से परेशान सौरभ ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। जिस समय उसने यह कदम उठाया, उस समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था।
यह भी पढ़े – चौड़े 4 लेन में बदलेंगे एमपी के 3 हाईवे, एनएचआई ने शुरु किया सड़क निर्माण

डिलीवरी बॉय ने देखा शव

इस बात की सूचना घरवालों को तब मिली जब उनके घर में गैस सिलेंडर देने वाला डिलीवरी बॉय पहुंचा। कई बार गेट से आवाज लगाने के बाद भी जब सौरभ बाहर नहीं आया, तो उसने पिता मुकेश मीणा को कॉल किया। पिता ने बताया कि सौरभ तो घर पर ही है। डिलीवरी बॉय ने जब खिड़की से झांका, तो उसे सौरभ पंखे से लटका हुआ दिखा।
यह भी पढ़े – उज्जैन के भस्म रमैया मंडल ने बजाया ऐसा डमरू कि Premanand Ji Maharaj ने किया प्रणाम

पुलिस कर रही जांच

पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। वह अभी सौरभ के पड़ोसियों और उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने सौरभ का मोबाइल भी जप्त कर लिया है, ताकि उसके सोशल मीडिया की जांच की जा सके।

Hindi News / Mandsaur / पिता ने नहीं कराया मोबाइल रिचार्ज तो बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, जानें मामला

ट्रेंडिंग वीडियो