scriptकब्रिस्तान के पास पत्थरों के नीचे खाद कट्टे में भरकर दबाया, जिंदा मिला बच्चा | mp news child was buried in sack manure under stones near cemetery child found alive | Patrika News
मंदसौर

कब्रिस्तान के पास पत्थरों के नीचे खाद कट्टे में भरकर दबाया, जिंदा मिला बच्चा

mp news: 12 साल के लड़के को खाद के कट्टे में भरकर पत्थरों के नीचे दबाया, रोने की आवाज सुनी तो 8बची जान…।

मंदसौरDec 01, 2024 / 06:45 pm

Shailendra Sharma

mandsaur
mp news: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से एक दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक 12-13 साल के बच्चे को खाद के कट्टे में भरकर जिंदा पत्थरों के नीचे दफना दिया गया। गनीमत रही कि बच्चे के रोने की आवाज क्रबिस्तान के पास मवेशी चराने पहुंचे लोगों ने सुन ली और फिर ग्रामीणों को सूचना दी। जिसके बाद बच्चे को पत्थरों के नीचे से बाहर निकाला गया। बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव के ही एक युवक का नाम पीड़ित युवक ने बताया है जो कि फिलहाल फरार है।

खाद के कट्टे में भरकर पत्थरों के नीचे दबाया

मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील के अंतरालिया गांव के पास स्थित कब्रिस्तान के पास पत्थरों के नीचे से रविवार दोपहर को जब चरवाहों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो वो दहशत में आ गए। चरवाहों ने तुरंत गांव पहुंचकर ग्रामीणों को बताया जिसके बाद बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीणों ने पत्थरों को हटाया तो खाद के कट्टे में एक 12-13 का बच्चा भरा हुआ निकला। बच्चे की पहचान गांव 3 किलोमीटर दूर स्थित गांव गणेशपुरा के कारुलाल भांबी के बेटे जगदीश भांबी के रूप में हुई। जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया और गंभीर हालत होने के कारण राजस्थान के झालावाड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें

देवर की शादी में डांस करने के बाद अचानक गायब हो गई भाभी



गांव के युवक का लिया नाम

ग्रामीणों ने जब बच्चे जगदीश को बोरी से निकाला तो गंभीर घायल बच्चे ने जैसे तैसे बोलकर बताया कि गांव के ही प्रहलाद पिता गणपत भांबी द्वारा उसे रास्ते से कब्रिस्तान की ओर ले जाकर उसकी गर्दन पर साफी से तीन आंटे लगाकर उसके सीने पर पैर रखा उसके बाद उसे कुछ पता नहीं है। बच्चे के पिता ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है फिलहाल बेटे को डायलिसिस मशीन पर रखा गया है। फिलहाल हमें पता नहीं है कि उसकी क्या हालत है डॉक्टर अभी किसी को मिलने नहीं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें

एमपी में घर लौटते वक्त बीवी की आंखों के सामने पति का कत्ल



आरोपी युवक फरार, तलाश जारी

पुलिस थाना अधिकारी रमेशचंद दांगी ने बताया कि युवक की हालत काफी गंभीर पाई गई है। बताए गए आरोपी प्रहलाद भांबी की तलाश की जा रही है एवं पुलिस थाना भानपुरा में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 के तहत हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया गया है। क्षेत्र में इस तरह की घटना से अंतरालिया, गणेशपुरा व अनेक गांवों में आक्रोश व्याप्त है। आरोपी द्वारा घटना को क्यों अंजाम दिया गया है इसका पता तो उसकी गिरफ्तारी के बाद ही चल पाएगा।

Hindi News / Mandsaur / कब्रिस्तान के पास पत्थरों के नीचे खाद कट्टे में भरकर दबाया, जिंदा मिला बच्चा

ट्रेंडिंग वीडियो