खाद के कट्टे में भरकर पत्थरों के नीचे दबाया
मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील के अंतरालिया गांव के पास स्थित कब्रिस्तान के पास पत्थरों के नीचे से रविवार दोपहर को जब चरवाहों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो वो दहशत में आ गए। चरवाहों ने तुरंत गांव पहुंचकर ग्रामीणों को बताया जिसके बाद बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीणों ने पत्थरों को हटाया तो खाद के कट्टे में एक 12-13 का बच्चा भरा हुआ निकला। बच्चे की पहचान गांव 3 किलोमीटर दूर स्थित गांव गणेशपुरा के कारुलाल भांबी के बेटे जगदीश भांबी के रूप में हुई। जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया और गंभीर हालत होने के कारण राजस्थान के झालावाड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव के युवक का लिया नाम
ग्रामीणों ने जब बच्चे जगदीश को बोरी से निकाला तो गंभीर घायल बच्चे ने जैसे तैसे बोलकर बताया कि गांव के ही प्रहलाद पिता गणपत भांबी द्वारा उसे रास्ते से कब्रिस्तान की ओर ले जाकर उसकी गर्दन पर साफी से तीन आंटे लगाकर उसके सीने पर पैर रखा उसके बाद उसे कुछ पता नहीं है। बच्चे के पिता ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है फिलहाल बेटे को डायलिसिस मशीन पर रखा गया है। फिलहाल हमें पता नहीं है कि उसकी क्या हालत है डॉक्टर अभी किसी को मिलने नहीं दे रहे हैं।
आरोपी युवक फरार, तलाश जारी
पुलिस थाना अधिकारी रमेशचंद दांगी ने बताया कि युवक की हालत काफी गंभीर पाई गई है। बताए गए आरोपी प्रहलाद भांबी की तलाश की जा रही है एवं पुलिस थाना भानपुरा में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 के तहत हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया गया है। क्षेत्र में इस तरह की घटना से अंतरालिया, गणेशपुरा व अनेक गांवों में आक्रोश व्याप्त है। आरोपी द्वारा घटना को क्यों अंजाम दिया गया है इसका पता तो उसकी गिरफ्तारी के बाद ही चल पाएगा।