scriptप्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा विवाद: ‘भजन में रोक लगाने वाली देवियां इंसान नहीं’, प्रेमानंद महाराज का विरोध करने वालों पर भड़के बागेश्वर बाबा | 'Goddesses who stop bhajans are not humans', Bageshwar Baba gets angry at those who oppose Premananda Maharaj | Patrika News
मथुरा

प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा विवाद: ‘भजन में रोक लगाने वाली देवियां इंसान नहीं’, प्रेमानंद महाराज का विरोध करने वालों पर भड़के बागेश्वर बाबा

Baba Bageshwar Statement on Premanand Maharaj Ratri Padyatra Controversy: प्रेमानंद महाराज की रात्री यात्रा का व‍िरोध करने वालों को धीरेंद्र शास्‍त्री ने फटकार लगाई है। उन्होंने कहा, बाबा का विरोध करने वालों को वृंदावन छोड़ देना चाहिए। क्योंकि वृंदावन में तो राधे ही राधे होगा, आधे-आधे नहीं होगा।

मथुराFeb 11, 2025 / 04:05 pm

Aman Pandey

Baba Bageshwar, Premanand Maharaj's night march controversy, protest against Saint Premanand Maharaj's march, Dhirendra Krishna Shastri, Pandit Dhirendra Krishna Shastri, Vrindavan, Premanand Maharaj Yatra, huge Kanya Vivah ceremony, Dhirendra Krishna Shastri, Premanand Baba Ki Yatra, spiritual saint Premanand Maharaj march protest, Premanand Maharaj news in Hindi, Premanand Maharaj Hindi news, Dhirendra Krishna Shastri furious over protest against Premanand Maharaj's night march, बाबा बागेश्वर, प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा विवाद, संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा का विरोध, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, वृन्दावन, प्रेमानंद महाराज यात्रा, विशाल कन्या विवाह समारोह, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, प्रेमानंद बाबा की यात्रा, आध्यात्मिक संत प्रेमानंद महाराज पदयात्रा विरोध, प्रेमानंद महाराज समाचार हिंदी में, प्रेमानंद महाराज हिंदी समाचार, प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा के विरोध पर भड़के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
Premanand Maharaj Padyatra Controversy: “पुराने समय में हवनकुंड से राक्षसों को द‍िक्‍कत हुआ करती थी। मनुष्यों को कभी भी भजन से द‍िक्‍कत नहीं होती। जो भी प्रेमानंद बाबा की पदयात्रा का व‍िरोध कर रहा, वह शुद्ध रूप से इंसान नहीं है। आगे आप समझदार हो…समझ जाओ वो क्‍या है? हम ब्रजवास‍ियों से कहेंगे, बाबा से कहेंगे कि आपका भजन बराबर चलने दो, आपकी यात्रा चलने दो, ज‍िनके पेट में दर्द है, वह वृंदावन छोड़कर द‍िल्‍ली चले जाएं। क्‍योंकि वृंदावन में तो राधे ही राधे होगा, आधे-आधे नहीं होगा।”

‘जरूरत पड़ने पर हम भी बाबा का साथ देंगे’

यह बात धीरेंद्र शास्‍त्री ने प्रेमानंद महाराज की रात्री यात्रा का व‍िरोध करने वालों के लिए कही। वह आगे कहते हैं, जिन महिलाओं ने बाबा का व‍िरोध क‍िया, हम तो उनसे एक ही अनुरोध करेंगे। एक साधू के भजन में ही रोक लगाओगी देव‍ियों तो तुम इंसान तो हो ही नहीं सकती। जरूरत पड़ने पर हम भी बाबा का साथ देंगे।

जानें पूरा मामला

वृंदावन के सुप्रस‍िद्ध संत प्रेमानंद महाराज हर रात अपने घर से न‍िकलकर केलीकुंज आश्रम तक पद यात्रा करते थे। उनके दर्शनों के ल‍िए हजारों लोग रात से ही लाइनें लगाकर खड़े हो जाते थे। पदयात्रा के समय उत्साही भक्त कई तरह के बैंड बाजे, आतिशबाजी और लाउडस्पीकर पर भजन बजाते थे।
यह भी पढ़ें

अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर की तीन पीढ़ियों ने संगम में लगाई डुबकी, बोलीं- यहां आस्था, परंपरा और आशीर्वाद

हालांके, कुछ दिन पहले आसपास के कॉलोनी में रह-रहे लोगों ने बाबा के इस पद यात्रा का विरोध किया था। उनका कहना था कि शोर-सराबे से नींद में खलल पड़ता है। इसकी वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शोर से घर में रह रहे बीमार, बुजुर्ग, बच्चों और सुबह काम पर जाने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है।

Hindi News / Mathura / प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा विवाद: ‘भजन में रोक लगाने वाली देवियां इंसान नहीं’, प्रेमानंद महाराज का विरोध करने वालों पर भड़के बागेश्वर बाबा

ट्रेंडिंग वीडियो