scriptप्रेमानंद महाराज के भक्तों के लिए खुशखबरी, परिक्रमा मार्ग नहीं, अब यहां होंगे दर्शन | Premanand Maharaj padyatra darshan | Patrika News
मथुरा

प्रेमानंद महाराज के भक्तों के लिए खुशखबरी, परिक्रमा मार्ग नहीं, अब यहां होंगे दर्शन

Premanand Maharaj: वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज के भक्तों के लिए खुशखबरी है। सूत्रों के मुताबिक, प्रेमानंद महाराज अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद हुई पदयात्रा के चलते उनके दर्शनों से वंचित भक्तों को अब दूसरी जगह दर्शन देंगे।

मथुराFeb 12, 2025 / 08:24 am

Aman Pandey

Premanand Maharaj Padyatra
Premanand Maharaj controversy: कृष्ण शरणम आवास से राधा केली कुंज की रात्रि पदयात्रा में बैंड बाजा एवं आतिशबाजी का विरोध के बाद प्रेमानंद महाराज द्वारा अनिश्चितकाल के लिए पदयात्रा बंद कर दी गई थी। इसके चलते श्रद्धालुओं को प्रेमानंद महाराज के सुलभ दर्शन प्राप्त नहीं हो रहे थे। उनके भक्तों में पदयात्रा का विरोध प्रदर्शन करने वाले स्थानीय लोगों के प्रति रोष भी व्याप्त था।

बागेश्वर बाबा ने भी लगाई थी फटकार

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी पदयात्रा का विरोध करने वाले स्थानीय लोगों को ब्रजभूमि छोड़ने की बात कही थी। इन सबके मध्य प्रेमानंद महाराज ने अपने भक्तों की भावना को देखते हुए राधा केलि कुंज के सामने स्थित राधा पैलेस भवन की छत से दर्शन देना प्रारंभ कर दिया है।

अब यहां दर्शन देंगे प्रेमानंनद महाराज

मंगलवार सुबह प्रेमानंद महाराज ने अपनी राधा केलि कुंज के बाहर खड़े भक्तों को राधा पैलेस की छत से दर्शन देकर सबको चौंका दिया। सूत्रों के अनुसार प्रेमानंद महाराज अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद हुई पदयात्रा के चलते उनके दर्शनों से वंचित भक्तों को अब छत पर आकर दर्शन देकर उनकी धार्मिक भावनाओं का मान रखेंगे।

प्रेमानंद महाराज के दर्शन पाकर आनंतिद हो उठे भक्त

उल्लेखनीय है कि राधा केली कुंज के सामने स्थित राधा पैलेस को राधा केलि कुंज की संपत्ति में शामिल कर पैलेस की दीवारों पर राधा केली की संपत्ति होने के सार्वजनिक बोर्ड चस्पा किए गए थे, लेकिन राधा पैलेस की छत से प्रेमानंद महाराज अपने भक्तों को दर्शन देंगे ,यह किसी ने भी नहीं सोचा था।
यह भी पढ़ें

प्रेमानंद महाराज की रात्रि यात्रा का नया रूट आया सामने, हुए ये बड़े बदलाव

मंगलवार को जब प्रेमानंद महाराज ने छत से दर्शन भक्तों को दिए तो भक्त आनंदित हो उठे। भक्तों ने हाथ उठाकर महाराज का अभिवादन किया। वहीं प्रेमानंद महाराज ने भी अपने भक्तों को झुक कर प्रणाम कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान छत से दर्शन देने के महाराज के इस पल को भक्तों ने अपने मोबाइल में भी कैद किया।

Hindi News / Mathura / प्रेमानंद महाराज के भक्तों के लिए खुशखबरी, परिक्रमा मार्ग नहीं, अब यहां होंगे दर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो