टीम के अधिकारियों को पीटा गया
हमले में राजस्व निरीक्षक राकेश यादव और लेखपाल संजय कुमार घायल हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह टीम के अन्य सदस्यों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि ग्रामीण राजस्व अधिकारियों को खदेड़ रहे हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज किया
घटना के बाद नायब तहसीलदार ने थाने में तहरीर दी है जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि इस हमले के पीछे जमीन विवाद का मामला हो सकता है। फिलहाल, स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। आस पास के लोगों की मानें तो राजस्व टीम किसानों की खड़ी हुई फसल को राजस्व टीम जेसीबी और ट्रैक्टर से नष्ट कर रही थी। फसल को बर्बाद होता देख किसान आक्रोशित हो गए और राजस्व टीम पर हमला बोल दिया।