scriptमथुरा में राजस्व टीम पर हमला, लेखपाल-निरीक्षक को दाैड़ा-दाैड़ाकर पीटा, जानिए क्यों हुआ विवाद | Patrika News
मथुरा

मथुरा में राजस्व टीम पर हमला, लेखपाल-निरीक्षक को दाैड़ा-दाैड़ाकर पीटा, जानिए क्यों हुआ विवाद

मथुरा जिले में राजस्व विभाग की टीम पर स्थानीय ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया। लाठी-डंडों से लैस ग्रामीणों ने टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिससे राजस्व निरीक्षक और लेखपाल घायल हो गए।

मथुराMar 27, 2025 / 07:57 pm

Prateek Pandey

mathura news
यह विवाद गौशाला की जमीन के निरीक्षण के दौरान हुआ। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।  

क्यों हुई पिटाई, क्या है पूरा मामला? 

मथुरा के चौमुहां स्थित थाना जैंत क्षेत्र के धोरेरा खादर गांव में हसानंद गौशाला की जमीन की नपत (मापन) करने के लिए राजस्व विभाग की टीम पहुंची थी। टीम का नेतृत्व नायब तहसीलदार कर रहे थे, जिनके साथ राजस्व निरीक्षक और लेखपाल भी मौजूद थे। जब टीम निरीक्षण करने लगी, तो पहले से मौजूद ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते विरोध उग्र हो गया और ग्रामीणों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें

गोबर से दुर्गंध आने लगे तो अकाल तय है… अखिलेश यादव के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने कसा तंज

टीम के अधिकारियों को पीटा गया

हमले में राजस्व निरीक्षक राकेश यादव और लेखपाल संजय कुमार घायल हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह टीम के अन्य सदस्यों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि ग्रामीण राजस्व अधिकारियों को खदेड़ रहे हैं।  

पुलिस ने मामला दर्ज किया

घटना के बाद नायब तहसीलदार ने थाने में तहरीर दी है जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि इस हमले के पीछे जमीन विवाद का मामला हो सकता है। फिलहाल, स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें

पकड़ा गया आजमगढ़ का पुष्पाराज! ऑटो में पुष्पा स्टाइल में हो रही थी तस्करी, लाखों का माल बरामद

आस पास के लोगों की मानें तो राजस्व टीम किसानों की खड़ी हुई फसल को राजस्व टीम जेसीबी और ट्रैक्टर से नष्ट कर रही थी। फसल को बर्बाद होता देख किसान आक्रोशित हो गए और राजस्व टीम पर हमला बोल दिया।

Hindi News / Mathura / मथुरा में राजस्व टीम पर हमला, लेखपाल-निरीक्षक को दाैड़ा-दाैड़ाकर पीटा, जानिए क्यों हुआ विवाद

ट्रेंडिंग वीडियो