उत्तर प्रदेश के वृंदावन स्थित श्री हित राधा केली कुंज परिकर श्रीधाम ने सूचित किया है कि प्रेमानंद महाराज की का स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण रात्रि पदयात्रा बंद की जाती है। आप सभी से प्रार्थना है कि कोई भी भक्त रात्रि में प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने के लिए रास्ते में खड़े ना हो।
भक्तों में छाई निराशा
श्री हित राधा केली कुंज पारिकर श्रीधाम वृंदावन से सूचना जारी होने के बाद उन भक्तों में निराशा छा गई। जो दूर-दूर से महाराज के दर्शन करने के लिए आए थे। ऐसे भक्त हजारों की संख्या में पदयात्रा मार्ग के दोनों तरफ खड़े होकर महाराज जी के दर्शन करते हैं।
अलग-अलग वेशभूषा में दर्शन के लिए आते हैं भक्त
इस दौरान अलग-अलग वेशभूषा में आकर भक्तगण अपनी श्रद्धा प्रकट करते हैं। कोई भोले की वेशभूषा में आता है तो कोई राधा-कृष्ण बनकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। ढोल नगाड़ों से भी महाराज जी का स्वागत होता है। दिन प्रतिदिन यात्रा मार्ग पर लोगों की भीड़ बढ़ते ही जा रही है। श्री हित राधा केली कुंज परिकर वृंदावन की तरफ से महाराज प्रेमानंद आचार्य के संबंध में जानकारी दी जाती हैं।