scriptराणा सांगा के सम्मान में अग्नि प्रज्वलित, क्षत्रिय समाज ने ली शपथ | Patrika News
मऊ

राणा सांगा के सम्मान में अग्नि प्रज्वलित, क्षत्रिय समाज ने ली शपथ

राणा सांगा के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए क्षत्रिय समाज में जबरदस्त जोश देखा जा रहा है। घोसी क्षेत्र के ग्रामसभा पकड़ी बुजुर्ग में विक्रमादित्य वंश के युवाओं को एकजुट करते हुए राजनीतिक दल के नेता संतोष सिंह ने पवित्र अग्नि प्रज्वलित कराकर शपथ दिलाई।

मऊApr 02, 2025 / 08:46 pm

Abhishek Singh

Mau news: राणा सांगा के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए क्षत्रिय समाज में जबरदस्त जोश देखा जा रहा है। घोसी क्षेत्र के ग्रामसभा पकड़ी बुजुर्ग में विक्रमादित्य वंश के युवाओं को एकजुट करते हुए राजनीतिक दल के नेता संतोष सिंह ने पवित्र अग्नि प्रज्वलित कराकर शपथ दिलाई।
इस अवसर पर संतोष सिंह ने सभी क्षत्रिय बंधुओं से आह्वान किया कि वे 3 अप्रैल, गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन केवल एक व्यक्ति या समाज का नहीं, बल्कि वीरों की गौरवशाली परंपरा की रक्षा का संकल्प है।
शपथ ग्रहण के दौरान युवाओं में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया, और सभी ने क्षत्रिय समाज की अस्मिता की रक्षा के लिए एकजुट रहने की प्रतिज्ञा ली। यह आयोजन क्षत्रिय समाज की शक्ति और एकता को दर्शाता है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि राणा सांगा के अपमान पर समाज चुप नहीं बैठेगा।

Hindi News / Mau / राणा सांगा के सम्मान में अग्नि प्रज्वलित, क्षत्रिय समाज ने ली शपथ

ट्रेंडिंग वीडियो