scriptअपने जख्मों को भूलकर नर्स दुसरों के जख्मों पर मरहम लगाती है: डा0 सुजीत सिंह | Patrika News
मऊ

अपने जख्मों को भूलकर नर्स दुसरों के जख्मों पर मरहम लगाती है: डा0 सुजीत सिंह

अवसर पर शारदा नारायन हास्पिटल के क्रिटिकल केयर स्पेश्यिलिस्ट डा0 सुजीत सिंह ने सभी विभागो के नर्सो को उनके कुशल कार्य हेतू गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किये।

मऊMay 12, 2025 / 05:47 pm

Abhishek Singh


शारदा नारायन हास्पिटल में केक काट कर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शारदा नारायन हास्पिटल के क्रिटिकल केयर स्पेश्यिलिस्ट डा0 सुजीत सिंह ने सभी विभागो के नर्सो को उनके कुशल कार्य हेतू गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किये।
इस अवसर पर बोलते हुए डा0 सुजीत सिंह ने कहा कि हमारी सेहत को सुनिश्चित करने में जितना योगदान डॉक्टर का होता है उतना ही नर्सेस का भी है। नर्सिंग प्रोफेशन को सम्मान देने के लिए और नर्सेस के काम की सराहना करते हुए हर साल 12 मई के दिन दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। नर्स मरीजों की देखरेख ही नहीं करतीं बल्कि डॉक्टर और मरीजों के बीच की एक मजबूत कड़ी का भी काम करती हैं।
अस्पतालों में डॉक्टर मरीजों की दवाइयों और खानपान का ध्यान रखने के लिए नर्सेस को कहते हैं और वे इस काम को पूरे प्रोफेशनलिस्म के साथ करती हैं, साथ ही मरीजों की भावनाओं का भी ध्यान रखती हैं। नर्सों के इसी योगदान की सराहना करना इस दिन का मकसद है। यह भी कोशिश की जाती है कि नई पीढ़ी को भी इस प्रोफेशन के बारे में बताया जा सके और इससे जागरूक किया जा सके। हर साल इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सस यानी आई0सी0एन0 अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस की एक थीम चुनता है और इसी थीम पर नर्स दिवस मनाया जाता है।
साल 2025 में नर्स दिवस की थीम है नर्सः नेतृत्व करने के लिए एक आवाज – गुणवत्ता प्रदान करना, समानता सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर डा0 राहुल कुमार,डा0 एना यादव,डा0 शमशाद,डा0 स्निग्धा सोनल, डा0 सुदिप चैधरी,सोमा आचार्या आदि लोग उपस्थित रहे।

Hindi News / Mau / अपने जख्मों को भूलकर नर्स दुसरों के जख्मों पर मरहम लगाती है: डा0 सुजीत सिंह

ट्रेंडिंग वीडियो