तेज रफ्तार ने ली दो की जान, सात घायल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो मऊ की तरफ से आ रहा था जबकि बोलेरो कोपागंज से। दोनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।शादी से पहले आखिरी कॉल बना अंतिम संवाद
35 वर्षीय रामरतन यादव, पुत्र सीता यादव, निवासी फतनपुरा, थाना कोपागंज, रविवार रात 2 बजे मुंबई से मऊ पहुंचे थे। सोमवार सुबह उन्होंने घरवालों को फोन पर बताया कि वे घर के पास ही हैं। लेकिन किसी को क्या पता था कि यह उनकी आखिरी बातचीत होगी।दूसरे मृतक की भी पहचान हुई
हादसे में जान गंवाने वाले दूसरे व्यक्ति की पहचान 28 वर्षीय साहिल सोनकर, पुत्र राजेंद्र सोनकर, निवासी थाना कोतवाली मठिया के रूप में हुई है। दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।