मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के नोनियापुर में सुनील यादव के घर जन्मी रिचा यादव अपनी पढ़ाई प्रयागराज से की है। इनका शुरू से ही खेलने में रुचि थी वह वर्तमान में वाराणसी में पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल के पद c तैनात है तथा पुलिस विभाग के ही तरफ से वह गाजियाबाद में प्रशिक्षण ले रही हैं। वाराणसी पुलिस की टीम से मऊ पुलिस लाइन में हुए अंतर्जनपदी टूर्नामेंट में वह पांच गोल्ड मेडल व एक सिल्वर मेडल जीतकर अपने परिवार सहित पूरे जनपद का नाम और रोशन किया है।
रिचा यादव बताती है कि उनका प्रारंभिक पढ़ाई इलाहाबाद में हुई और शुरू से ही खेल में रुचि होने के वजह से वह पुलिस विभाग में उनका चयन हुआ फिर भी वह खेलना नहीं छोड़ी। और गाजियाबाद में रहकर खेल प्रशिक्षण पुलिस विभाग के द्वारा कर रही हैं। तथा समय-समय पर अन्य जनपदों में अपने प्रदेश व अपने पुलिस विभाग के वाराणसी टीम की तरफ से खेलने जाती हैं। जिसमें इस बीते पिछले महीने में पांच गोल्ड मेडल उन्होंने बैंगलोर में जीता था। और इस बार वह मऊ जनपद में हो रहे अंतर्जनपदी टूर्नामेंट में पांच गोल्ड मेडल व एक सिल्वर मेडल जीता है।
रिचा यादव बताती है कि अभी आगे उन्हें और मेहनत करनी है और अपने परिवार समेत अपने पूरे प्रदेश और देश का नाम रोशन करना है। इस कामयाबी के पीछे वह अपने पिता सुनील यादव का श्रेय बताती हैं रहती है कि उनके पिता और माता का काफी सहयोग रहता है उनके आशीर्वाद और अपने गुरुजनों के आशीर्वाद से इस काबिल मैं बन पाई हूं।