scriptMau Accident : शादी का कार्ड देकर लौट रहे युवक को ट्रक ने रौंदा | Mau | Patrika News
मऊ

Mau Accident : शादी का कार्ड देकर लौट रहे युवक को ट्रक ने रौंदा

मऊ जिले में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। पूरा मामला थाना कोपागंज क्षेत्र के काछीकला पुल के पास का है जब अनियंत्रित डंपर ने बाईक सवार को कुचला दिया। और बाईक सावर को डंपर ने करीब 1 किलो मीटर तक घसीटा ।

मऊMay 24, 2025 / 12:28 pm

Abhishek Singh

Mau

Mau news

मऊ जिले में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। पूरा मामला थाना कोपागंज क्षेत्र के काछीकला पुल के पास का है जब अनियंत्रित डंपर ने बाईक सवार को कुचला दिया। और बाईक सावर को डंपर ने करीब 1 किलो मीटर तक घसीटा। मृतक देवेंद्र राजभर अपने भाई के शादी का कार्ड बाटकर अपने घर लौट रहा था ।

संबंधित खबरें

घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक देवेंद्र राजभर पुत्र राम अवध राजभर उम्र 22 साल मऊ जिले के थाना सरायलखंसी के जयसिंहपुर का रहने वाला था। मृतक देवेंद्र राजभर के बड़े भाई की शादी 1 जून को थी उसी का कार्ड बांट रहा था तभी उसके साथ यह हादसा हो गया।
वहीं मृतक देवेंद्र राजभर मध्य प्रदेश के इंदौर में पोकलेन चलाता था भाई के शादी में शामिल होने के लिए छूटी लेकर घर आया था।

मृतक के भाई अरविंद राजभर ने बताया कि बीते 23 मई को मृतक देवेंद्र काछीकला ओवरब्रिज पर चढ़ रहा था रात लगभग 8: 30 बजे बड़े भाई के शादी का कार्ड बांटकर मृतक देवेंद्र राजभर घर आ रहा था तभी तेज रफ्तार डंपर ने उसको कुचल दिया और बाइक लगभग 1 किलोमीटर तक घसीट कर ले गया। मृतक देवेंद्र पांच भाई और दो बहन है और पिता खेती किसानी से जीवन यापन करते हैं।

Hindi News / Mau / Mau Accident : शादी का कार्ड देकर लौट रहे युवक को ट्रक ने रौंदा

ट्रेंडिंग वीडियो