scriptMau News: विधायक से अभद्रता का विधान परिषद में उठा मुद्दा, थानाध्यक्ष निलंबित | Mau News: The issue of indecency with MLC raised in Legislative Council, SHO suspended | Patrika News
मऊ

Mau News: विधायक से अभद्रता का विधान परिषद में उठा मुद्दा, थानाध्यक्ष निलंबित

एमएलसी राजभर ने एक मारपीट के मामले में पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए तत्कालीन सरायलखंसी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह से फोन पर बात की थी। आरोप है कि टेलीफोनिक वार्ता के दौरान थानाध्यक्ष ने एमएलसी से चिल्ला-चिल्लाकर बात की और अपशब्दों का प्रयोग किया।

मऊFeb 19, 2025 / 04:19 pm

Abhishek Singh

मऊ पुलिस अधीक्षक ने डिस्ट्रिक्ट क्राइम ब्यूरो रिकॉड प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। क्राइम ब्यूरो रिकॉर्ड प्रभारी पर एमएलसी से टेलीफोनिक कॉल के दौरान अभद्रता करने का आरोप है। इस मामले में विधान परिषद में मुद्दा उठने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कड़ा एक्शन लेते हुए पीसीआरबी प्रभारी और तत्कालीन पुलिस निरीक्षक राजकुमार सिंह को निलंबित कर दिया है।

संबंधित खबरें


घटना 10 अक्टूबर की

एमएलसी राजभर ने एक मारपीट के मामले में पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए तत्कालीन सरायलखंसी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह से फोन पर बात की थी। आरोप है कि टेलीफोनिक वार्ता के दौरान थानाध्यक्ष ने एमएलसी से चिल्ला-चिल्लाकर बात की और अपशब्दों का प्रयोग किया।
एमएलसी ने इस मामले की शिकायत डीआईजी से की। कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भी अवगत कराया। अंततः उन्होंने यह मुद्दा विधान परिषद में उठाया। सदन में मामला उठने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया।

Hindi News / Mau / Mau News: विधायक से अभद्रता का विधान परिषद में उठा मुद्दा, थानाध्यक्ष निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो