scriptMau News: 15 दिन पहले किया था मंदिर में विवाह, अब नदी में कूद कर युवक ने दी जान | News: 15 days ago, he got married in a temple, now the young man committed suicide by jumping into the river | Patrika News
मऊ

Mau News: 15 दिन पहले किया था मंदिर में विवाह, अब नदी में कूद कर युवक ने दी जान

अलीपुर मर्यादपुर गांव के प्रिंस तिवारी ने भागलपुर पुल से नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली। प्रिंस की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पांच बहनों में प्रिंस इकलौता भाई था। उसके पिता की 6 वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी थी।

मऊApr 25, 2025 / 10:35 am

Abhishek Singh

मऊ के रामपुर थानाक्षेत्र के अलीपुर मर्यादपुर गांव के प्रिंस तिवारी ने भागलपुर पुल से नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली। प्रिंस की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पांच बहनों में प्रिंस इकलौता भाई था। उसके पिता की 6 वर्ष पहले ही मृत्यु हो चुकी थी।

आपको बता दें कि प्रिंस तिवारी ने 15 दिन पहले ही नेहा यादव से बलिया के मंदिर में शादी की थी। चार दिन पहले नेहा अपने मायके गई थी। सोमवार को प्रिंस अपनी ससुराल पहुंचा था। मंगलवार की सुबह वह ससुराल से निकाला और अपनी बुलेट बाइक से भागलपुर पुल पर पहुंचा। वहां उसने अपनी बुलेट बाइक खड़ी की,चाभी और अपना आधार कार्ड उसपर रख कर पुल से नीचे नदी में छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक और अन्य सामानों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने नाव की मदद से शव की खोजबीन शुरू की । बुधवार को शव बरामद हुआ परंतु मऊ और देवरिया सीमा विवाद में शव 2 घंटे तक नदी में पड़ा रह गया। अंततः उभांव पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Hindi News / Mau / Mau News: 15 दिन पहले किया था मंदिर में विवाह, अब नदी में कूद कर युवक ने दी जान

ट्रेंडिंग वीडियो