scriptमुस्कान के प्यार में सबकुछ छोड़ दिया, लेकिन मिली मौत! सौरभ की जिंदगी का चौंकाने वाला सच | Muskaan and Sahil's horrifying game! Trapped Saurabh, then cut him into 15 pieces | Patrika News
मेरठ

मुस्कान के प्यार में सबकुछ छोड़ दिया, लेकिन मिली मौत! सौरभ की जिंदगी का चौंकाने वाला सच

मेरठ में लंदन से लौटे सौरभ की तीन मार्च की रात पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ हत्या कर दी। आरोपियों ने शव के 15 टुकड़े कर ड्रम में डालकर सिमेंट से भर दिया। इसके बाद दोनों हिमाचल घूमने चले गए।

मेरठMar 23, 2025 / 02:14 pm

Aman Pandey

Saurabh Murder Case, meerut case, Meerut Hatyakand, meerut hatyakand ka khulasa, meerut hatyakand news, meerut in hindi, meerut murder case accused, meerut murder case hindi, meerut muskan hatyakand, muskan meerut case hindi, Muskan Rastogi
सौरभ और मुस्कान शादी करने के लिए घर से तीन बार भागे थे। मां रेनू के मुताबिक सौरभ बचपन से चंचल स्वभाव होने के साथ पढ़ाई में होशियार था। सबसे छोटा होने के कारण सबका लाडला भी था।

जब 13 साल के सौरभ को भा गई थी मुस्कान

मुस्कान के नाना ज्योतिषी थे, वह अक्सर उनके घर जाती थी। इसी दौरान सौरभ और मुस्कान मुलाकात और दोस्ती हो गई। तब 13 साल के रहे सौरभ को पहली नजर में मुस्कान भा गई। पांच साल तक एक-दूसरे के प्यार में रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। नाबालिग होने की वजह से इजाजत नहीं मिली। सौरभ पढ़ाई में लग गया। मर्चेंट नेवी का कोर्स किया। इसी दौरान शिप कंपनी में नौकरी लग गई।

2016 में चले गए थे दोनों

मां ने बताया सौरभ 2016 में घर आया हुआ था। इसी दौरान सौरभ और मुस्कान घर छोड़कर चले गए। तब शिकायत पर पुलिस दोनों को तलाश कर लाई थी। परिवार के समझाने पर भी दोनों नहीं माने। तीन महीने बाद फिर लापता हो गए। इस बार तीन दिन बाद वापस आ गए। सौरभ मुस्कान को छोड़ना नहीं चाहता था।
2016 में बालिग होने पर दोनों फिर से घर से चले गए, इस बार शादी करके लौटे। परिवार ने सौरभ की खुशी के लिए अपना लिया। छह महीने ससुराल में रहने के बाद मुस्कान परिवार में झगड़ा करती थी। परिवार को जेल भिजवाने की धमकी देकर डराने धमकाने लगी। इस पर पिता ने घर से बेदखल कर दिया। सौरभ किराए पर मकान लेकर रहने लगा। सौरभ 2023 से नौकरी की वजह से विदेश में था। इस दौरान स्कूल के दोस्त रहे साहिल शुक्ला से मुस्कान की नजदीकी बढ़ गई थी।

रिमांड अर्जी डालेगी पुलिस

आरोपियों से अभी कई साक्ष्य जुटाने बाकी है। इसके लिए ब्रह्मपुरी पुलिस की तरफ से रिमांड अर्जी सोमवार को डाली जाएगी। रिमांड पर लेकर आरोपियों से पुलिस पूछताछ करेगी और साक्ष्य जुटाए जाएंगे ताकि मजबूत चार्जशीट लगाकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके। इनको कोर्ट से कोई राहत नहीं मिले। पुलिस क्राइम सीन भी रिक्रिएट करेगी।

Hindi News / Meerut / मुस्कान के प्यार में सबकुछ छोड़ दिया, लेकिन मिली मौत! सौरभ की जिंदगी का चौंकाने वाला सच

ट्रेंडिंग वीडियो