जेल में मुस्कान को सताने लगा अकेलेपन का डर
जेल सूत्रों की मानें तो मुस्कान ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा. वीरेश राज शर्मा से मुलाकात कर कहा कि वह एकदम अकेली हो गई है, उसका कोई नहीं है। मम्मी और पापा बहुत नाराज हैं जो उसका मुंह भी नहीं देखना चाहते है। वह उसे जेल से नहीं निकालेंगे। चार दिन हो गए, उससे वह मिलने भी नहीं आए हैं। उसका कहना है कि उसे वकील दिलाया जाए जो उसका केस लड़ सके। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने मुस्कान से लिखित में पत्र लिया है और मदद का भरोसा दिलाया है। जेल में टूटने लगी मुस्कान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि शनिवार को मुस्कान ने मिलने की इच्छा जताई थी। उसे बुलवाकर बात की तो वह बोली, मेरे घरवाले नाराज हैं, वह मुकदमा नहीं लड़ेंगे। इसलिए मुझे सरकारी वकील दिलाएं। मुस्कान का प्रार्थना पत्र कोर्ट को भेजा है।