scriptसौरभ के रुपयों से सट्टा खेलता था साहिल, जुए में जीते रुपये से दोनों करते थे मौज-मस्ती | Patrika News
मेरठ

सौरभ के रुपयों से सट्टा खेलता था साहिल, जुए में जीते रुपये से दोनों करते थे मौज-मस्ती

सौरभ हत्याकांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। जांच में सामने आया है कि साहिल क्रिकेट मैच और आईपीएल में सट्टा लगाकर मोटी रकम जीतता था। इन पैसों से वह न सिर्फ खुद ऐश करता, बल्कि मुस्कान की भी खूब खातिरदारी करता था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि साहिल किस बुकी के जरिए सट्टा खेलता था और उसके पैसे कहां-कहां लगाए जाते थे।

मेरठMar 25, 2025 / 12:42 pm

Aman Pandey

saurabh murder case, muskan, UP news
सौरभ मुस्कान को खर्चे के लिए हर महीने कभी पचास हजार तो कभी पच्चीस हजार रुपये देता था। जब भी मुस्कान के खाते में पैसे ट्रांसफर होता तो वह साहिल को बताती थी। इसके बाद साहिल उन पैसों को क्रिकेट मैचे के सट्टे में लगाता था।

आईपीएल पर सट्टा लगाने की थी तैयारी

बीते साल टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्राफी में भी सट्टा लगाया था। इसके अलावा कई सालों से आईपीएल में भी मैचों पर भी सट्टा लगाया है। अब आईपीएल पर रकम लगाने की तैयारी थी। इससे पहले वह जेल चला गया।

ऋषिकेश और देहरादून में करते थे मौज-मस्ती

साहिल के आसपड़ोस में रहने वाले लोगों के मुताबिक, साहिल सट्टे में रकम लगाया करता था। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है। सट्टे से जीते रकम के पैसों से भी खुद और मुस्कान को मौजमस्ती कराता था। कई बार ऋषिकेश और देहरादून समेत पहाड़ी इलाके में मौजमस्ती करके आए हैं।
पुलिस के मुताबिक, लंदन में नौकरी के दौरान सौरभ मुस्कान को खर्च के लिए रुपये देता था। हत्या से पहले भी उसने एक लाख रुपये मुस्कान को दी थी। साहिल के जुए में रुपये लगाने की बात भी सामने आई है। रिमांड पर लेकर इन बिंदुओं पर भी जांच की जाएगी।

Hindi News / Meerut / सौरभ के रुपयों से सट्टा खेलता था साहिल, जुए में जीते रुपये से दोनों करते थे मौज-मस्ती

ट्रेंडिंग वीडियो