सौरभ हत्याकांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। जांच में सामने आया है कि साहिल क्रिकेट मैच और आईपीएल में सट्टा लगाकर मोटी रकम जीतता था। इन पैसों से वह न सिर्फ खुद ऐश करता, बल्कि मुस्कान की भी खूब खातिरदारी करता था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि साहिल किस बुकी के जरिए सट्टा खेलता था और उसके पैसे कहां-कहां लगाए जाते थे।
मेरठ•Mar 25, 2025 / 12:42 pm•
Aman Pandey
Hindi News / Meerut / सौरभ के रुपयों से सट्टा खेलता था साहिल, जुए में जीते रुपये से दोनों करते थे मौज-मस्ती