सौरभ का सिर और कटे हुए हाथ लेकर सो गए थे
सौरभ का सिर और दोनों हाथ काटने के बाद इन्हें एक बैग में बंद किया गया। रात को करीब तीन बजे के आसपास साहिल और मुस्कान इस बैग को लेकर साहिल के घर चले गए थे और सो गए। मुस्कान ने 4 मार्च को शारदा रोड से सीमेंट और ड्रम खरीदा था। इसके बाद दोपहर को लाश को इसी ड्रम में डाल दिया। इसके बाद चाकू, सौरभ का सिर और हाथ भी इसी ड्रम में डालकर सीमेंट का घोल भर दिया।
दोनों के मोबाइल फॉरेंसिक लैब भेजे
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि साहिल और मुस्कान के मोबाइल बरामद किए गए हैं। दोनों मोबाइल को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है। मुस्कान और साहिल दोनों ही स्नैपचैट आईडी से बातचीत करते थे और वीडियो कॉल करते थे। इसके बाद बातचीत के मैसेज डिलीट कर देते थे। साक्ष्य जुटाने के लिए दोनों के मोबाइल की जांच कराई जा रही है। साहिल और मुस्कान साथ में करते थे नशा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साहिल चरस और स्मैक समेत ड्रग्स का नशा करता था। मुस्कान को भी स्मैक और चरस की सिगरेट पीने की आदत लग गई थी। नशा लाने के लिए मुस्कान ही पैसा देती थी। दोनों ने जिस रात हत्या की, उस रात भी दोनों ने पहले नशा किया था। हालांकि पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि हत्या वाली रात साहिल ने बीयर पी हुई थी।
लाश के टुकड़े करके फेंकने थे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसपी सिटी ने बताया कि पहले दोनों ने योजना बनाई थी कि सौरभ की हत्या करके लाश के टुकड़े करके अलग अलग जगह फेंक देंगे। इसके लिए 22 फरवरी को मुस्कान ने मीट काटने वाले दो चाकू 800 रुपये में खरीदे थे। मुस्कान और साहिल ने ये भी योजना बनाई थी कि लाश को कहीं सुनसान जगह ले जाकर दफना देंगे। इसके लिए मुस्कान ने अपने दोस्तों के व्हाट्सएप ग्रुप में पूछा था कि उसे कुछ पूजा पाठ का सामान किसी सुनसान जगह पर दबाना है। फिल्म से आया लाश छिपाने का आइडिया
दक्षिण भारत के अभिनेता महेश बाबू की एक फिल्म स्पाइडर वर्ष 2017 में रिलीज हुई थी। फिल्म में विलेन लोगों को मारने के बाद इनकी लाशों को सीमेंट के पिलर में दबा दिया करता था। ऐसे में किसी की लाश नहीं मिली और न ही कोई दुर्गंध कभी आई थी। इसी फिल्म को देखकर साहिल ने सौरभ की लाश ठिकाने लगाने की योजना बनाई। सौरभ की लाश को सीमेंट के घोल में जमा दिया और इसके बाद इस ड्रम को कहीं दूर फेंकने की साजिश थी। हालांकि बात नहीं बन सकी।
साक्ष्य जुटाने में जुटी पुलिस
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि सौरभ हत्याकांड में पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार किया है। हत्या करने के बाद दोनों हत्यारे की हिल स्टेशन पर घूमने चले गए थे। पुलिस ने मंगलवार को सौरभ की लाश बरामद की है। पुलिस साक्ष्य संकलन का काम कर रही है। इस मामले में मजबूत पैरवी कर सजा दिलाई जाएगी।