Saurbh Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड की चार्जशीट आज कोर्ट में दाखिल की गई। लगभग हजार पन्नों की चार्जशीट में बताया गया कि सौरभ के मर्डर का तंत्र-मंत्र का से कोई वास्ता नहीं है। सौरभ मुस्कान और साहिल के प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहा था। इस वजह से दोनाें ने उसका कत्ल का कत्ल किया था।
मेरठ•May 12, 2025 / 03:10 pm•
Aman Pandey
साहिल और मुस्कान।
Hindi News / Meerut / मुस्कान-साहिल की साजिश की स्क्रिप्ट 1000 पन्नों में कैद, तंत्र-मंत्र नहीं बल्कि इस वजह से किया सौरभ का कत्ल