scriptयूपी में थाने से थानेदार को घसीटते हुए ले गई एंटी करप्शन टीम, रंगे हाथ 30 हजार घूस लेते दबोचा गया | In Uttar Pradesh, the anti-corruption team dragged the SHO from the police station and caught him red-handed taking a bribe of Rs 30,000. | Patrika News
मिर्जापुर

यूपी में थाने से थानेदार को घसीटते हुए ले गई एंटी करप्शन टीम, रंगे हाथ 30 हजार घूस लेते दबोचा गया

एंटी करप्शन टीम के प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि मुकदमा लिखने के एवज में थाना प्रभारी शिव शंकर सिंह पीड़ित से पैसा मांग रहा था। पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी। थाना प्रभारी को 30 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया है।

मिर्जापुरFeb 28, 2025 / 06:22 pm

anoop shukla

गुरुवार को मिर्जापुर जिले के पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया जब एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थानेदार को रंगे हाथ दबोच लिया। काफी जद्दोजेहद के बाद टीम ने थानेदार को खींचते हुए थाना परिसर में अपनी गाड़ी में बैठाया और उसे कोतवाली लाया, यहां मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई की गई।
यह भी पढ़ें

Bahraich News: भीड़ में बीच चौराहे पर पति ने पत्नी की काट ली नाक, जानिए पूरा मामला

दुष्कर्म का केस दर्ज करने के लिए ले रहा था 30 हजार

जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी युगल के बीच काफी दिनों से अवैध संबंध था। इसकी जानकारी जब लड़की के परिजनों को हुई तो वे चील्ह थाने पर पहुंचे और तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग किए, लेकिन थानेदार इस मामले में आनाकानी करने लगे। परिजनों ने बताया कि केस दर्ज करने के लिए थानेदार 50 हजार की मांग किए लेकिन बात 30 हजार पर बनी।

एंटी करप्शन टीम ने थानेदार को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा

थानेदार की मांग से तंग आकर परिजनों ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी। तय प्लान के मुताबिक एंटी करप्शन की टीम गुरुवार की शाम चार बजे चील्ह थाने के पास पहुंची। पीड़ित तीस हजार रुपये लेकर जैसे ही थाने के अंदर पहुंचा और थानाध्यक्ष को रुपये देकर बाहर निकला। तभी एंटी करप्शन की टीम थाने के अंदर पहुंची और थानाध्यक्ष को घूस में लिए गए तीस हजार रुपये के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया। काफी प्रयास के बाद थानेदार को टीम ने अपनी गाड़ी में बैठाया और शहर कोतवाली लाकर मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई की।

Hindi News / Mirzapur / यूपी में थाने से थानेदार को घसीटते हुए ले गई एंटी करप्शन टीम, रंगे हाथ 30 हजार घूस लेते दबोचा गया

ट्रेंडिंग वीडियो