दुष्कर्म का केस दर्ज करने के लिए ले रहा था 30 हजार
जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी युगल के बीच काफी दिनों से अवैध संबंध था। इसकी जानकारी जब लड़की के परिजनों को हुई तो वे चील्ह थाने पर पहुंचे और तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग किए, लेकिन थानेदार इस मामले में आनाकानी करने लगे। परिजनों ने बताया कि केस दर्ज करने के लिए थानेदार 50 हजार की मांग किए लेकिन बात 30 हजार पर बनी।
एंटी करप्शन टीम ने थानेदार को घूस लेते रंगे हाथ दबोचा
थानेदार की मांग से तंग आकर परिजनों ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी। तय प्लान के मुताबिक एंटी करप्शन की टीम गुरुवार की शाम चार बजे चील्ह थाने के पास पहुंची। पीड़ित तीस हजार रुपये लेकर जैसे ही थाने के अंदर पहुंचा और थानाध्यक्ष को रुपये देकर बाहर निकला। तभी एंटी करप्शन की टीम थाने के अंदर पहुंची और थानाध्यक्ष को घूस में लिए गए तीस हजार रुपये के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया। काफी प्रयास के बाद थानेदार को टीम ने अपनी गाड़ी में बैठाया और शहर कोतवाली लाकर मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई की।