scriptमिर्जापुर में दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन ने तीन युवकों को कुचला …क्षत विक्षत शव देख सिहरे लोग | Patrika News
मिर्जापुर

मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन ने तीन युवकों को कुचला …क्षत विक्षत शव देख सिहरे लोग

मिर्जापुर के वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग स्थित अदलहाट थाना क्षेत्र में बीती रात करीब एक बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौके पर तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

मिर्जापुरFeb 23, 2025 / 01:52 pm

anoop shukla

मिर्जापुर में देर रात दो बजे के करीब वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर उसरा गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों को मौत हो गई है। इनमें दो चचेरे भाई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेजा। हादसा इतना भयावह था कि शव पूरी तरह क्षत विक्षत हो गए थे। तीनों युवकों की पहचान शिव पूजन, विकास और नन्हें प्रजापति के रूप में हुई है। दोनों शिव पूजन और विकास दोनों भाई हैं।सीओ मंजरी राव शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
यह भी पढ़ें

दर्दनाक मंजर: अस्पताल में पत्नी की मौत, सदमे में बेसुध पति को बस ने कुचला, एक ही दिन में उजड़ गया परिवार

अज्ञात वाहन ने तीन युवकों को कुचला

जानकारी के मुताबिक तीनों युवक मजदूरी कर जीवन यापन करते थे और पैदल घर लौट रहे थे। इसी दौरान वाराणसी की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सीओ चुनार मंजरी राव ने बताया कि तीनों युवकों की मौत के बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने मातहतों को निर्देश दिया कि सड़क पर कोई भी वाहन खड़ा न किया जाए और गश्त के दौरान इस पर विशेष नजर रखी जाए।

Hindi News / Mirzapur / मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन ने तीन युवकों को कुचला …क्षत विक्षत शव देख सिहरे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो