scriptमां विंध्यवासिनी के गर्भ गृह में गनर लेकर पहुंचा पंडा, DM ने ले लिया यह बड़ा एक्शन | Patrika News
मिर्जापुर

मां विंध्यवासिनी के गर्भ गृह में गनर लेकर पहुंचा पंडा, DM ने ले लिया यह बड़ा एक्शन

विंध्याचल धाम में एक पंडे की नासमझी पर DM ने कड़ा एक्शन ले किया है। अब पुरोहित समाज जिला प्रशासन पर बिफर गया है। मामला तब बिगड़ा जब मां के गर्भगृह में सुरक्षाकर्मी के साथ एक पुरोहित पहुंच गया।

मिर्जापुरJan 28, 2025 / 05:04 pm

anoop shukla

सोमवार को विंध्याचल में एक पंडा अपने गनर के साथ श्रद्धालु को लेकर मां विंध्यवासिनी के गर्भगृह में पहुंच गया। इसी दौरान DM प्रियंका निरंजन भी यहां निरीक्षण करने पहुंची थी। गर्भगृह में शस्त्रधारी गनर के साथ पंडे को देखकर डीएम भड़क गईं और फौरी कारवाई करते हुए पंडे पर तीन महीने तक मंदिर में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें

बर्थडे मनाने गए चार युवकों को ट्रक ने रौंदा, एक ही बाइक पर सवार होकर निकले थे

गर्भगृह में सशस्त्र गनर के साथ पहुंचा पंडा, DM ने लिया कड़ा एक्शन

सोमवार को DM प्रियंका निरंजन विंध्यवासिनी मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचीं थी। इसी दौरान DM ने देखा कि एक श्रद्धालु अपने सुरक्षाकर्मी के साथ गर्भगृह में पहुंचा गया। दर्शन के समय सुरक्षाकर्मी के पास शस्त्र भी मौजूद था। डीएम ने इसके लिए श्रद्धालु को दर्शन कराने पहुंचे तीर्थ पुरोहित को जिम्मेदार माना। उन्होंने निर्देश दिया कि तीर्थ पुरोहित पर तीन महीने तक मंदिर में प्रवेश पर पाबंदी लगाई जाए। इसके बाद पुलिस अधिकारी ने तीर्थ पुरोहित का नाम, मोबाइल नंबर और फोटो कार्रवाई के लिए भेज दिया।

DM के एक्शन से पंडा समाज के लोगों ने जताई नाराजगी

डीएम ने पंडा समाज के अध्यक्ष से भी फोन पर बात की और कहा कि उक्त पुरोहित पर कार्रवाई कर उन्हें जानकारी उपलब्ध कराएं।तीर्थ पुरोहित पर कार्रवाई की जानकारी मिलने पर पंडा समाज के लोगों ने नाराजगी जताई। उन्होंने इसे प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई करार दिया। उनका कहना था कि मंदिर पर शस्त्र लेकर जाना प्रतिबंधित है। इसका अनुपालन कराना सुरक्षा में तैनात पुलिसबल का भी है। इसलिए दोषी तीर्थ पुरोहित नहीं बल्कि पुलिस और प्रशासन है।

Hindi News / Mirzapur / मां विंध्यवासिनी के गर्भ गृह में गनर लेकर पहुंचा पंडा, DM ने ले लिया यह बड़ा एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो