scriptDelhi Stampede: मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़, ट्रेनों में धक्कामुक्की, दिल्ली हादसे के बाद.. | Patrika News
मुरादाबाद

Delhi Stampede: मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़, ट्रेनों में धक्कामुक्की, दिल्ली हादसे के बाद..

Delhi Stampede News: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद मुरादाबाद और लखनऊ जाने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई, जिससे धक्कामुक्की होने लगी। सुरक्षा अलर्ट के बाद जीआरपी-आरपीएफ ने स्टेशन और ट्रेनों में गश्त तेज कर दी।

मुरादाबादFeb 16, 2025 / 04:52 pm

Mohd Danish

Moradabad News: मुरादाबाद और लखनऊ आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ अचानक बढ़ गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसे जो ट्रेन मिली वह यात्री उसमें चढ़ गया। इससे ट्रेनों में धक्कामुक्की होनी लगी। दुर्घटना का संदेश मिलने के बाद कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते रोक दिया गया। दिल्ली से मुरादाबाद आने वाली लखनऊ मेल रास्ते में रुकने के कारण एक घंटा लेट हो गई।
लखनऊ मेल को शनिवार देर रात 1:00 बजे मुरादाबाद स्टेशन पर पहुंचना था। हादसे के कारण नई दिल्ली से रवानगी में देरी होने पर ट्रेन देर रात 2:00 बजे मुरादाबाद स्टेशन पर पहुंची। इसके अलावा दिल्ली से फाफामऊ तक चलने वाली कुंभ स्पेशल एक्सप्रेस को भी रोक दिया गया। इसके कारण मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर देर रात 1:00 बजे तमाम यात्री इंतजार करते नजर आए।
अयोध्या से हापुड़ और गाजियाबाद जाने वाली ट्रेन भी अपने निर्धारित समय के अनुसार अभी मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर नहीं पहुंच पाई है। देर रात तक रेलवे कंट्रोल के पास मुरादाबाद के किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं आई। लगातार लोग जीआरपी वह रेल मदद को फोन कर ट्रेनों की स्थिति और मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के हालात जानने की कोशिश करते रहे। पूछताछ केंद्र पर भी कई ट्रेनों का समय अपडेट नहीं हो पाया।

Hindi News / Moradabad / Delhi Stampede: मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़, ट्रेनों में धक्कामुक्की, दिल्ली हादसे के बाद..

ट्रेंडिंग वीडियो