scriptWeather News: यूपी के दर्जनों जिले शीतलहर की चपेट में, हाड़ कंपाने वाली ठंड ने दी दस्तक | Dozens of districts of UP in the grip of cold wave | Patrika News
मुरादाबाद

Weather News: यूपी के दर्जनों जिले शीतलहर की चपेट में, हाड़ कंपाने वाली ठंड ने दी दस्तक

Weather News Today: उत्तर प्रदेश में ठंड ने विकराल रूप ले लिया है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब यूपी के ज्यादातर इलाकों में दिखने लगा है। मुरादाबाद, रामपुर समेत दर्जनों जिलों में शीतलहर चलने से ठंड बढ़ गई है। आइए जानते हैं आज यूपी में मौसम कैसा रहेगा..

मुरादाबादDec 11, 2024 / 07:08 am

Mohd Danish

Dozens of districts of UP in the grip of cold wave

Weather News: यूपी के दर्जनों जिले शीतलहर की चपेट में..

Weather News Today: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब यूपी के ज्यादातर इलाकों में दिखने लगा है। यूपी में अब ठीक-ठाक ठंड पड़ने लगी है। अमरोहा, संभल, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर समेत दर्जनों जिलों में शीतलहर चलने से ठंड बढ़ गई है। सुबह के समय कोहरे छाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

मौसम विभाग ने आज यूपी में 12 दिसंबर को मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई है। इस दौरान पूर्वी यूपी में घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं पश्चिमी यूपी में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है। इतना ही नहीं पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं शीतलहर भी चल सकती है। शीतलहर चलने से ठंड ओर बढ़ेगी। साथ ही सुबह और शाम के समय कोहरे छाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Hindi News / Moradabad / Weather News: यूपी के दर्जनों जिले शीतलहर की चपेट में, हाड़ कंपाने वाली ठंड ने दी दस्तक

ट्रेंडिंग वीडियो