scriptMoradabad Murder: मुरादाबाद में महिला का मर्डर, रात में घर आया था युवक, जांच में जुटी पुलिस | Murder of woman in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad Murder: मुरादाबाद में महिला का मर्डर, रात में घर आया था युवक, जांच में जुटी पुलिस

Moradabad Murder: यूपी के मुरादाबाद में एक महिला की हत्या कर दी गई है। मृतका की बच्चियों ने बताया कि रात में असलम नाम का युवक आया था। पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में लग गई है।

मुरादाबादDec 12, 2024 / 01:00 pm

Mohd Danish

Murder of woman in Moradabad

Moradabad Murder: मुरादाबाद में महिला का मर्डर..

Moradabad Murder News: मुरादाबाद जिले के थाना कटघर, बलदेवपुरी में भूरी नाम की महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। महिला का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच शुरू की। महिला मृतका की बच्चियों ने पुलिस को बताया कि रात में असलम नाम का युवक घर आया था। उसने ही हत्या की और फरार हो गया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

ऐसा माना जा रहा है कि महिला का दूसरे समुदाय के युवक के साथ प्रेम संबंध थे। महिला ने पति को एक शादी में भेजने के बाद प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया था। सुबह जब सवेरा हुआ तो महिला का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। हालांकि, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। पुलिस हत्या के खुलासे में लगी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Hindi News / Moradabad / Moradabad Murder: मुरादाबाद में महिला का मर्डर, रात में घर आया था युवक, जांच में जुटी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो