scriptमुरादाबाद में शराब की दुकानों पर लगी लंबी-लंबी लाइनें, 25% डिस्काउंट सुनकर उमड़ी शौकीनों की भीड़ | Patrika News
मुरादाबाद

मुरादाबाद में शराब की दुकानों पर लगी लंबी-लंबी लाइनें, 25% डिस्काउंट सुनकर उमड़ी शौकीनों की भीड़

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में शराब की दुकानों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं। शराब के रेट में 25% डिस्काउंट होने की वजह से शराब के शौकीन पूरी-पूरी पेटियां खरीद रहे हैं।

मुरादाबादFeb 16, 2025 / 04:21 pm

Mohd Danish

Moradabad News: मुरादाबाद में शराब की दुकानों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं। शराब के रेट में कमी होने की वजह से लोग पूरी-पूरी पेटियां खरीद रहे हैं। शराब के शौकीनों के चेहरों पर खुशी देखी जा रही है।
बात दें कि मुरादाबाद जिले में अंग्रेजी शराब के ठेके नए सिरे से होने हैं। इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। ऐसे में जिन दुकानदारों के पास ज्यादा स्टॉक है, वो रियायती दरों पर शराब बेचकर अपना स्टॉक खाली करने में लगे हैं।
शनिवार को मझोला इलाके में अंग्रेजी शराब की एक दुकान पर जैसे ही दुकानदार ने शराब के रेटों में भारी छूट का बोर्ड लगाया तो देखते ही देखते वहां भीड़ उमड़ पड़ी। लोग पूरी की पूरी पेटियां खरीदकर ले जाने लगे। हालात ऐसे बन गए कि शराब की दुकान के बाहर लंबी लाइन लग गई।

Hindi News / Moradabad / मुरादाबाद में शराब की दुकानों पर लगी लंबी-लंबी लाइनें, 25% डिस्काउंट सुनकर उमड़ी शौकीनों की भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो