scriptमुश्किल में मुरादाबाद की बेटियां, 24 घंटे में छह जगह छेड़खानी, चालक ने की गंदी हरकत | Molestation six places in 24 hours in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

मुश्किल में मुरादाबाद की बेटियां, 24 घंटे में छह जगह छेड़खानी, चालक ने की गंदी हरकत

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में 24 घंटे के भीतर छेड़खानी, दुष्कर्म और अपहरण के 6 सनसनीखेज मामले सामने आए हैं। बच्चियों, किशोरियों और महिलाओं को निशाना बनाते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों में वारदातें अंजाम दी गईं।

मुरादाबादMay 13, 2025 / 11:52 am

Mohd Danish

Molestation six places in 24 hours in Moradabad

मुश्किल में मुरादाबाद की बेटियां, 24 घंटे में छह जगह छेड़खानी..

Molestation six places in 24 hours in Moradabad: मुरादाबाद में बीते 24 घंटे महिलाओं और बच्चियों के लिए बेहद खौफनाक रहे। शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से छेड़खानी, दुष्कर्म के प्रयास और अपहरण के छह मामले दर्ज किए गए हैं। इन घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
  1. निर्यातक की बेटी से ड्राइवर ने किया दुष्कर्म का प्रयास – मुगलपुरा थाना क्षेत्र
एक निर्यातक की 15 वर्षीय बेटी को उसका सात साल पुराना ड्राइवर 11 मई की सुबह ट्यूशन छोड़ने के लिए लेकर गया था। लौटते समय आरोपी उसे एक बेसमेंट में ले गया और छेड़खानी की। इसके बाद वह उसे एक गलत रास्ते से मकान की ऊपरी मंजिल पर ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची ने घर पहुंचकर रोते हुए परिजनों को आपबीती सुनाई। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास और छेड़खानी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश जारी है।
  1. सात साल की बच्ची से 44 साल के व्यक्ति ने की छेड़खानी – मझोला थाना क्षेत्र
रविवार रात मोहल्ले में खेल रही सात साल की बच्ची से जयपाल नामक 44 वर्षीय व्यक्ति ने छेड़खानी की और उसे उठाकर ले जाने की कोशिश की। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर मौसी और मौसा पहुंचे और उसे बचाया। आरोपी ने दोनों पर हमला कर धमकी दी और फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
  1. छह साल के बच्चे से युवक ने किया दुष्कर्म – कटघर थाना क्षेत्र
एक छह साल के बच्चे को खेत में अकेला पाकर 22 वर्षीय युवक भीमसेन ने दुष्कर्म किया। डराने और जान से मारने की धमकी देने के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। केस में पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं।
  1. घर में घुसकर महिला से की छेड़खानी – कटघर थाना क्षेत्र
नौ मई को महिला के पति के बाहर रहने के दौरान, बरवाला मझरा निवासी बिन्टू नामक व्यक्ति उसके घर में घुसा और छेड़खानी की। विरोध करने पर उसने मारपीट की। थोड़ी देर बाद वह अपने पिता मंगला और मां भागवती के साथ लौटा और तीनों ने महिला पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे वह घायल हो गई। सभी आरोपी फरार हैं।
  1. नशीला पेय देकर किशोरी से किया दुष्कर्म – छजलैट क्षेत्र, कांठ
एक रिश्तेदार युवक ने घर में अकेली किशोरी को नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। बाद में उसे वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया गया। किशोरी के गर्भवती होने पर जबरन दवा देकर गर्भपात कराया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
  1. छात्रा को बहला-फुसलाकर किया अपहरण – ठाकुरद्वारा क्षेत्र
एक गांव निवासी किशोरी को गांव के ही युवक ने 10 मई को परिवार के खेत पर होने के दौरान बहला-फुसलाकर अपनी बाइक पर बैठा लिया और अपहरण कर ले गया। जब छात्रा के पिता आरोपी के घर पहुंचे, तो उनके साथ मारपीट की गई। पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें

रामपुर में दर्दनाक हादसा, पानी भरी बाल्टी में डूबने से एक साल की बच्ची की मौत, खेलते-खेलते जिंदगी हार गई मासूम

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इन लगातार हो रही घटनाओं ने मुरादाबाद की कानून व्यवस्था और महिला-बाल सुरक्षा की पोल खोल दी है। पुलिस ने सभी मामलों में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन यह सवाल बना हुआ है कि आखिर सुरक्षा की गारंटी कौन देगा?

Hindi News / Moradabad / मुश्किल में मुरादाबाद की बेटियां, 24 घंटे में छह जगह छेड़खानी, चालक ने की गंदी हरकत

ट्रेंडिंग वीडियो