scriptMoradabad News: शाहेदीन के परिवार से मिलीं सपा सांसद रुचि वीरा, कहा- घटना से इंसानियत शर्मसार | SP MP Ruchi Veera met Shahedin's family in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad News: शाहेदीन के परिवार से मिलीं सपा सांसद रुचि वीरा, कहा- घटना से इंसानियत शर्मसार

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में गोकशी के आरोप में भीड़ ने शाहेदीन कुरैशी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में सपा सांसद रुचि वीरा ने उसके परिजनों से मुलाकात की। सांसद ने घटना को दुखद और शर्मनाक बताया।

मुरादाबादJan 06, 2025 / 11:12 pm

Mohd Danish

SP MP Ruchi Veera met Shahedin's family in Moradabad

Moradabad News: शाहेदीन के परिवार से मिलीं सपा सांसद रुचि वीरा..

Moradabad News: मुरादाबाद में गोकशी के आरोपी शाहेदीन कुरैशी की भीड़ ने पिटाई कर दी थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उसके भाई की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। सपा सांसद रुचिवीरा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की निंदा की। उन्होंने कहा है कि घटना से इंसानियत शर्मसार हुई है।

घटना दुखद और शर्मनाक

बता दें कि सपा सांसद रुचि वीरा ने मृतक शाहेदीन के परिवार से मुलाकात की। जो गोहत्या के आरोप में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर घायल हुआ था और इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। सपा सांसद ने परिवार से मिलने के बाद कहा कि ये घटना दुखद और शर्मनाक है। जो दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज

इस मामले में शाहेदीन कुरैशी के भाई मोहम्मद आलम कुरैशी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई गई है। हालांकि पुलिस ने अदनान नाम के एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर दावा किया था कि शाहेदीन और अदनान गोकशी करने ही गए थे। इस मामले को लेकर सियासत गरमा गई थी।

घटना से इंसानियत शर्मसार

इस मामले में एसपी सिटी ने बताया कि घटना के वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय हैं। शाहेदीन के परिवार से मिलने के बाद सपा सांसद ने कहा कि सरकार की नीतियों के कारण ऐसे अपराधियों को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने इस घटना को मानवता पर धब्बा बताते हुए परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

Hindi News / Moradabad / Moradabad News: शाहेदीन के परिवार से मिलीं सपा सांसद रुचि वीरा, कहा- घटना से इंसानियत शर्मसार

ट्रेंडिंग वीडियो