scriptमुरादाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार परिवार को मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत | Tragic road accident in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

मुरादाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार परिवार को मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत

Accident in Moradabad: यूपी के मुरादाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी। हादसे में महिला और डेढ़ साल के बेटे की मौत हो गई।

मुरादाबादMay 04, 2025 / 01:37 pm

Mohd Danish

Tragic road accident in Moradabad

मुरादाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा..

Tragic road accident in Moradabad: मुरादाबाद जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोरबाकु के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी, जिसमें मां और डेढ़ साल के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता और तीन साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।

संबंधित खबरें

परिवार बाइक से कर रहा था यात्रा

यह हादसा रविवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे हुआ, जब थाना डिलारी क्षेत्र के आलियाबाद निवासी मोहम्मद यूनुस अपनी पत्नी तबस्सुम, तीन वर्षीय बेटे सिरकान और डेढ़ वर्षीय बेटे मोहम्मद साद के साथ बाइक से जा रहे थे। ग्राम पंचायत कोरबाकु से आगे एक अस्पताल के सामने अचानक तेज गति से आ रहे डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

मां-बेटे की मौके पर ही मौत

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तबस्सुम और मोहम्मद साद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मोहम्मद यूनुस और उनका बड़ा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल भेजा गया।
यह भी पढ़ें

पति ने प्रेमी से मिलने से रोका तो पत्नी बोली, नीले ड्रम में पैक कर दूंगी, देर नहीं लगेगी

घटना के बाद मचा हड़कंप

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और करीब 15 मिनट तक यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला, घायलों को अस्पताल भिजवाया और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। पुलिस अब हादसे की जांच कर रही है और डंपर चालक की तलाश जारी है।

Hindi News / Moradabad / मुरादाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार परिवार को मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो