पुरानी रंजिश में भिड़े दो गुट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुरादाबाद के थाना कटघर इलाके के रहने वाले चांद बाबू और अफसर अली में पुराने किसी मुकदमे को लेकर रंजिश चली रही है। दोनों के घर भी आमने सामने हैं। पुराने मुकदमे में फैसला करने को एक पक्ष पर दबाब बनाया जा रहा था। इसी बात को लेकर रविवार की शाम दोनों पक्ष आमने सामने आ गए।
फिल्मी अंदाज में फायरिंग और पथराव
दोनों तरफ से घरों की छत से पथराव शुरू हो गया। चांद बाबू ने अफसर अली के घर पर पथराव और देसी तमंचे से करीब पांच राउंड फायरिंग की। इस घटना का पूरा वीडियो सामने आया है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि कुछ युवक फिल्मी अंदाज में छत से फायरिंग कर रहे हैं। फायरिंग में अफसर अली का बेटा सलीम घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सलीम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि गांव में प्रधानी चुनाव को लेकर रंजिश चल रही है। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद है। घटना में फायरिंग का वीडियो भी प्रसारित हुआ है। सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
मुकदमा दर्ज
मामले में पुलिस की और से नाजिल, फरमान, साजिम, अरमान अली, सलमान, अरबाज, समीर, चांद शाने आलम, सुभान अली, रेवड़ी और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।