गर्मी से मिली राहत, लोग हुए खुश
गर्मी के कारण दिनभर पसीने और उमस से जूझ रहे लोगों को शुक्रवार सुबह की बारिश ने बड़ी राहत दी। कई स्थानों पर तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। राहगीरों, दुकानदारों, स्कूली बच्चों और ऑफिस जाने वाले लोगों ने इस ठंडी फिजा का आनंद लिया। बारिश के चलते सुबह-सुबह पार्कों में टहलने वालों की संख्या में भी इज़ाफा देखा गया।
बदलते मौसम का असर जनजीवन पर
हल्की बारिश के कारण मुरादाबाद शहर के कुछ हिस्सों में सड़कों पर फिसलन देखने को मिली, हालांकि यातायात सामान्य रूप से चलता रहा। दुकानों और बाजारों में थोड़ी देर के लिए चहल-पहल में ठहराव जरूर आया, लेकिन जैसे-जैसे बूंदाबांदी कम हुई, लोगों ने अपने कार्य फिर से शुरू कर दिए।
कृषि के लिए फायदेमंद साबित होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश कृषि के लिए भी लाभकारी सिद्ध हो सकती है। खासकर, उन किसानों के लिए जो गेहूं की कटाई के बाद अगली फसल की तैयारी कर रहे हैं। मिट्टी की नमी बनाए रखने में यह बारिश मददगार होगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यदि आने वाले दिनों में ऐसी ही हल्की बारिश होती रही, तो किसानों को सिंचाई पर कम खर्च करना पड़ेगा।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी: अगले दो दिन रह सकते हैं बादल छाए
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। मुरादाबाद में अगले 48 घंटे तक बादल छाए रहने की उम्मीद है। विभाग ने यह भी कहा है कि तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे लोगों को और राहत मिलेगी।
बच्चों और बुजुर्गों के लिए सलाह
हालांकि मौसम सुहाना हो गया है, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इस बदलते मौसम में विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को सावधानी बरतनी चाहिए। तापमान में गिरावट से सर्दी-जुकाम जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। डॉक्टरों की सलाह है कि लोग भीगने से बचें और आवश्यकता अनुसार गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें।