scriptMoradabad Crime: तेजाब पीने से युवक की मौत, नशा मुक्ति केंद्र संचालक पर गोमांस खिलाने का आरोप | Youth dies due to drinking acid in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad Crime: तेजाब पीने से युवक की मौत, नशा मुक्ति केंद्र संचालक पर गोमांस खिलाने का आरोप

Moradabad Crime: यूपी के मुरादाबाद में नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हिंदू युवक को जबरन गोमांस खिलाने का आरोप लगाया गया है। विरोध करने पर उसे बीती 29 जनवरी को तेजाब पिला दिया।

मुरादाबादFeb 19, 2025 / 09:04 pm

Mohd Danish

Youth dies due to drinking acid in Moradabad

Moradabad Crime: तेजाब पीने से युवक की मौत..

Moradabad Crime News: मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा इलाके के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हिंदू युवक को जबरन गोमांस खिलाने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसे बीती 29 जनवरी को तेजाब पिला दिया। सात दिन तक खुद ही उसका इलाज करते रहे। वीडियो काल पर परिजनों को युवक को इंजेक्शन लगाते हुए दिखाया गया।

इलाज के दौरान युवक की मौत

हालत बिगड़ने पर परिजन पहुंचे और युवक को इलाज के लिए दिल्ली लेकर गए। 12 दिन तक सात अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद भी हालत में सुधार नहीं आया। मंगलवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं पुलिस का कहना है कि युवक ने खुद ही तेजाब पिया है। नशा मुक्ति केंद्र संचालक ने एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस को दी है।
यह भी पढ़ें

4 साल पहले पति ने की थी आत्महत्या, कोर्ट ने पत्नी को सुनाई 10 साल की सजा, जानें पूरा मामला

युवक ने खुद ही पिया तेजाब?

एसएसपी के आदेश पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। पुलिस का कहना है युवक ने खुद ही तेजाब पिया है। इसका एक वीडियो नशा मुक्ति केंद्र संचालक ने उपलब्ध कराया है। जिसमें दिख रहा है कि युवक प्रार्थना सभा में पीछे खड़ा हुआ है और अचानक वह पीछे की तरफ जाता है और फिर से आकर खड़ा हो जाता है। कुछ समय बाद ही युवक की हालत बिगड़ जाती है और वह गिर पड़ता है।

Hindi News / Moradabad / Moradabad Crime: तेजाब पीने से युवक की मौत, नशा मुक्ति केंद्र संचालक पर गोमांस खिलाने का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो