मुरैना. जौरा कस्बे की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए एमएस रोड सहित मुख्य बाजार में लगने वाले हाथठेलों को हॉकर्स जोन में शिफ्ट करने और उन्हें सडक़ से हटाने को लेकर जौरा विधायक पंकज उपाध्याय 100 से अधिक हाथठेला दुकानदारों के साथ बुधवार को नगरपालिका के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान विधायक ने यहां तक कह दिया कि अगर किसी ने भी बाजार से हाथ ठेले हटवाए अथवा उनके ऊपर जुर्माना किया तो मैं उनके हाथ तोड़ दूंगा, समझा रहा हूं हिंदी में। नगरपालिका के बाहर धरने पर बैठे विधायक ने कहा कि गरीब हाथठेले वाले दिनभर फल-फ्रूट, चाट-पकौड़ी बेचकर अपना परिवार चला रहे हैं और नगरपालिका उन्हें बेरोजगार करने पर आमादा है, मेरे रहते यह गुंडागर्दी नहीं चलेगी। विधायक के साथ धरने पर विनोद दुबे, धर्मेंद्र सिकरवार, नीके त्यागी, मुरारीलाल अमर, रामरतन जाटव, दीपक यादव, वीरेंद्र गुप्ता सकलेचा, डॉ. अरुण शर्मा, डॉ. सुरेश शर्मा, विकास त्यागी, अजीत राणा, रामहेत जाटव, मोनू प्रजापति, डीके प्रजापति, रमेश गिरी, शाहिद खान, रामसिया कुशवाहा, अजीत राणा, अप्पू जैन, परसराम जादौन आदि कांग्रेसी भी मौजूद रहे। -हाथठेलों के मुद्दे पर विधायक-नगरपालिका अध्यक्ष आमने सामने यहां बता दें कि शहर सौंदर्यीकरण के दृष्टिकोण से नगरपालिका अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी ने शहर की एमएस रोड, मुख्य बाजार में लगने वाले हाथठेलों को हॉकर्स जोन में शिफ्ट कराने के लिए पहले मुनादी करवाई। वहीं जो हाथठेले हॉकर्स में जाने को तैयार नहीं थे, उनके चालान काटे गए। इस मुद्दे को लेकर हाथठेले वालों ने विधायक पंकज उपाध्याय से मुलाकात की। अब यह मुद्दा विधायक व नगरपालिका अध्यक्ष के बीच विवाद की वजह बन गया है। -सुबह आंदोलन, शाम को विधायक प्रतिनिधि के साथ नपा में हुई बैठक सुबह मुख्य बाजार के सौदर्यीकरण के लिए हाथठेलों को हॉकर्स जोन में शिफ्ट किए जाने को लेकर हाथठेले हटाने के लिए सुबह आंदोलन हुआ, वहीं शाम 4 बजे विधायक पंकज उपाध्याय की सहमति से एक डेलीगेशन नपा में सीएमओ से मिला। जिसमें पूर्व विधायक महेशदत्त मिश्र, हाथठेला यूनियन अध्यक्ष रमेश, राजेश सिंघल अभिषेक जैन शामिल थे। इस बैठक में सर्व सम्मति से तय किया गया कि शहर की मुख्य सडक़ अथवा तिराहे-चौराहे पर हाथठेले नहीं लगेंगे। पगारा रोड के ठेले जनपद की बाउंड्री में लगेंगे। नवीन बस स्टैंड के ठेले बस स्टैंड के अंदर लगेंगे, शहर की मुख्य सडक़ पर रखी गुमटियों को भी हटाया जाएगा। शहर विकास के लिए कटिबद्ध नपा नगर पालिका अध्यक्ष अखिल माहेश्वरी का कहना हैं कि शहर के विकास के लिए नगर पालिका कटिबद्ध है। जहां भी जो भी अड़चन सामने आएगी, उसको हर संभव हटाने का प्रयास किया जाएगा। शहर के विकास को लेकर कोई समझौता नहीं होगा। पूर्व में भी कई विकास कार्य कराए जा चुके हैं और आगे भी विकास की कई प्लानिंग तैयार की जा रही हैं।