दरअसल, यह पूरा मामला मुरैना के जौरा का बताया जा रहा है। जब बारात आने वाली ही थी कि पोता चॉकलेट की जिद करने लगा। जिसके बाद पोते के चॉकलेट दिलाने के जा रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी अभिषेक भी वहां आ पहुंचा। जिसके बाद रामेश्वर ने देखा कि वह बाइक पर कट्टा लहरा रहा था। दादा रामेश्वर के उसे टोका तो वह अभ्रद भाषाओं का प्रयोग करने लगा और बोला अभी बताता हूं। कुछ देर बाद वह वापस आया और पोते के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही पोता गिर। कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस के द्वारा आरोपी अभिषेक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जौरा थाना प्रभारी उदयभान सिंह का पूरे मामले पर कहना है कि बच्चे की मौत पर आरोपी अभिषेक शाक्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इससे पूर्व जौरा में फायरिंग व हथियारों के प्रदर्शन के तीन मामले दर्ज किए जा चुके हैं। अगर और भी कोई मामला सामने आएगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।