scriptपरमाणु बम की धमकी पर ओवैसी ने पाकिस्तान को चेताया, कहा- भारत खामोश नहीं बैठेगा | Asaduddin Owaisi slams Pakistan over Pahalgam terror Attack | Patrika News
मुंबई

परमाणु बम की धमकी पर ओवैसी ने पाकिस्तान को चेताया, कहा- भारत खामोश नहीं बैठेगा

Asaduddin Owaisi on Pakistan : ओवैसी ने पीएम मोदी से यह भी कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हैं, वैसे ही कश्मीरी भी भारत के अभिन्न अंग हैं।

मुंबईApr 28, 2025 / 12:29 pm

Dinesh Dubey

Asaduddin Owaisi on Pakistan
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) को लेकर एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक बार फिर पाकिस्तान को लताड़ लगाई है। पाकिस्तान की तीखी शब्दों में आलोचना करते हुए ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह भारत के बराबर नहीं आ सकता।

पाक पर कसा तंज, कहा- आप आधी सदी पीछे हो

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के परभणी में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पड़ोसी देश की सरकार और वहां के नेताओं को खरी-खरी सुनते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत से आधी सदी पीछे है। उनका बजट हमारे रक्षा बजट से भी कम है।
परमाणु बम की गीदड़भभकी पर ओवैसी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत में घुसकर निर्दोष लोगों की हत्या करेंगे तो भारत खामोश नहीं बैठेगा। आप की यह हरकत देखकर पता चलता है कि आप ख़वारिज से बदतर हो, आप आतंकी संगठन ISIS जैसे ही है।
यह भी पढ़ें

पहलगाम हमला: नवनीत राणा का फूटा गुस्सा, बोलीं- मेरा बेटा कहता है कट्टर हिंदू हूं गोली खा लूंगा लेकिन…

ओवैसी की पार्टी ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम का विरोध करने के लिए रविवार को परभणी में एक जनसभा का आयोजन किया। इसे संबोधित करते हुए हैदराबाद के सांसद ने आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया और जमकर निशाना साधा।
ओवैसी उन्होंने पाकिस्तानी नेताओं की धमकियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आप भारत से सिर्फ आधा घंटा पीछे नहीं हैं, बल्कि आधी सदी पीछे हैं। आपके देश का बजट हमारे सैन्य बजट के बराबर भी नहीं है। पाकिस्तान बार-बार कहता है कि उनके पास परमाणु बम हैं, परमाणु बम हैं, याद रखें, अगर आप किसी दूसरे देश में जाते हैं और निर्दोष लोगों को मारते हैं, तो कोई भी देश खामोश नहीं बैठेगा।”

कश्मीरियों को लेकर कही ये बात

एआईएमआईएम प्रमुख ने दोहराया कि पहलगाम में पर्यटकों को मारने से पहले आतंकियों ने उनका धर्म पूछा। उन्होंने कहा, “आप किस धर्म की बात कर रहे हैं? आप ख़वारिज से भी बदतर हैं। यह कृत्य दिखाता है कि आप आईएसआईएस के उत्तराधिकारी हैं।”
ओवैसी ने पीएम मोदी से यह भी कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हैं। उन्होंने कहा, कुछ टीवी चैनलों पर बड़े-बड़े एंकर बैठकर कश्मीरियों के खिलाफ बोल रहे हैं। वे बेशर्म हैं। अगर कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है और रहेगा, तो कश्मीरी भी भारत का अटूट हिस्सा हैं। हम उन पर कैसे शक कर सकते हैं? कई कश्मीरियों ने पर्यटकों की जान बचाई थी, आतंकियों से लोहा लेते समय एक कश्मीरी की मौत भी हो गई।

Hindi News / Mumbai / परमाणु बम की धमकी पर ओवैसी ने पाकिस्तान को चेताया, कहा- भारत खामोश नहीं बैठेगा

ट्रेंडिंग वीडियो