पाक पर कसा तंज, कहा- आप आधी सदी पीछे हो
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के परभणी में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पड़ोसी देश की सरकार और वहां के नेताओं को खरी-खरी सुनते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत से आधी सदी पीछे है। उनका बजट हमारे रक्षा बजट से भी कम है। परमाणु बम की गीदड़भभकी पर ओवैसी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत में घुसकर निर्दोष लोगों की हत्या करेंगे तो भारत खामोश नहीं बैठेगा। आप की यह हरकत देखकर पता चलता है कि आप ख़वारिज से बदतर हो, आप आतंकी संगठन ISIS जैसे ही है।
ओवैसी की पार्टी ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम का विरोध करने के लिए रविवार को परभणी में एक जनसभा का आयोजन किया। इसे संबोधित करते हुए हैदराबाद के सांसद ने आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया और जमकर निशाना साधा।
ओवैसी उन्होंने पाकिस्तानी नेताओं की धमकियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आप भारत से सिर्फ आधा घंटा पीछे नहीं हैं, बल्कि आधी सदी पीछे हैं। आपके देश का बजट हमारे सैन्य बजट के बराबर भी नहीं है। पाकिस्तान बार-बार कहता है कि उनके पास परमाणु बम हैं, परमाणु बम हैं, याद रखें, अगर आप किसी दूसरे देश में जाते हैं और निर्दोष लोगों को मारते हैं, तो कोई भी देश खामोश नहीं बैठेगा।”
कश्मीरियों को लेकर कही ये बात
एआईएमआईएम प्रमुख ने दोहराया कि पहलगाम में पर्यटकों को मारने से पहले आतंकियों ने उनका धर्म पूछा। उन्होंने कहा, “आप किस धर्म की बात कर रहे हैं? आप ख़वारिज से भी बदतर हैं। यह कृत्य दिखाता है कि आप आईएसआईएस के उत्तराधिकारी हैं।” ओवैसी ने पीएम मोदी से यह भी कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हैं। उन्होंने कहा, कुछ टीवी चैनलों पर बड़े-बड़े एंकर बैठकर कश्मीरियों के खिलाफ बोल रहे हैं। वे बेशर्म हैं। अगर कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है और रहेगा, तो कश्मीरी भी भारत का अटूट हिस्सा हैं। हम उन पर कैसे शक कर सकते हैं? कई कश्मीरियों ने पर्यटकों की जान बचाई थी, आतंकियों से लोहा लेते समय एक कश्मीरी की मौत भी हो गई।