scriptHoli Special Trains: होली पर टिकट के लिए इन ट्रेनों में कर सकते हैं कोशिश | Central Railway news holi special trains know route fare train ticket booking details | Patrika News
मुंबई

Holi Special Trains: होली पर टिकट के लिए इन ट्रेनों में कर सकते हैं कोशिश

Holi, Summer Special Train : होली और गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।

मुंबईMar 11, 2025 / 07:13 pm

Dinesh Dubey

Mumbai UP Summer Special Train
Holi Special Trains: होली के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर रही है। इसी क्रम में अब मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई-पुणे से यूपी जाने वाली नई स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इससे होली के मौके पर अपने घर जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और जल्द से जल्द टिकट बुक कर लें, ताकि आखिरी समय में किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
हाल ही में मध्य रेलवे ने अपने प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त 34 होली विशेष ट्रेन सेवाएं चलाने की घोषणा की। इनमें 10 विशेष ट्रेनें मुंबई और पुणे से यूपी तक चलेंगी। इन सभी स्पेशल ट्रेनों की टिकटों की बुकिंग विशेष किराये पर शुरू हो चुकी है।

मुंबई-बनारस स्पेशल (2 ट्रिप)

01013 विशेष 13 मार्च 2025 को 22.30 बजे सीएसएमटी से रवाना होगी और तीसरे दिन 05.30 बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी में 01014 विशेष 15 मार्च को बनारस से 8.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 13.30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
यह ट्रेन दादर, ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी और वाराणसी जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में दो वातानुकूलित-2 टियर, 9 वातानुकूलित-3 टियर इकॉनमी, 5 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 1 द्वितीय श्रेणी-सह-लगेज-सह गार्ड कोच और 1 जेनरेटर कार होगा।

मुंबई-मऊ स्पेशल (2 ट्रिप)

01015 विशेष 12 मार्च को 22.30 बजे सीएसएमटी से रवाना होगी और तीसरे दिन 10.30 बजे मऊ पहुंचेगी। वापसी में 01016 विशेष 14 मार्च को मऊ से 17.00 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 00.40 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।
यह ट्रेन दादर, ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी जंक्शन, जौनपुर और औंरिहार स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें 8 शयनयान श्रेणी, 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 2 द्वितीय श्रेणी-सह-लगेज-सह गार्ड कोच होगा।

मुंबई-दानापुर स्पेशल (2 ट्रिप)

01011 विशेष 10 मार्च को 10.30 बजे एलटीटी से रवाना हुई और अगले दिन 18.45 बजे दानापुर पहुंची। वापसी में 01012 विशेष 11 मार्च को दानापुर से 21.30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 04.50 बजे एलटीटी पहुंचेगी।
यह ट्रेन ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें 8 शयनयान श्रेणी, 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 2 द्वितीय श्रेणी-सह-सामान-सह गार्ड कोच है।
यह भी पढ़ें

रेलवे ने किया 28 होली स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, 24 फरवरी से होगी बुकिंग, जानें डिटेल्स

पुणे-दानापुर स्पेशल (2 ट्रिप)

01419 विशेष 11 मार्च को पुणे से 19:55 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में 01420 विशेष 13 मार्च 2025 को दानापुर से 06:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 17:35 बजे पुणे पहुंचेगी।
इस ट्रेन का स्टॉपेज दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा है। इसमें एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, एक वातानुकूलित 2-टियर, 10 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 02 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन कोच है।

पुणे-मालदा टाउन स्पेशल (2 ट्रिप)

03426 विशेष 23 मार्च 2025 को 22.00 बजे पुणे से रवाना होगी और तीसरे दिन 16.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। वापसी में 03425 विशेष 21 मार्च को 17.30 बजे मालदा टाउन से रवाना होगी और तीसरे दिन 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी।
इस ट्रेन का ठहराव दौंड कॉर्ड लाइन, मनमाड, जलगांव, भुसावल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, भक्तियारपुर, मोकामा, किउल जंक्शन, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बरहरवा और न्यू फरक्का स्टेशनों पर है। इस ट्रेन में एक वातानुकूलित 2-टियर, चार वातानुकूलित 3-टियर, 9 शयनयान श्रेणी, तीन सामान्य द्वितीय श्रेणी, दो लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन कोच है।

Hindi News / Mumbai / Holi Special Trains: होली पर टिकट के लिए इन ट्रेनों में कर सकते हैं कोशिश

ट्रेंडिंग वीडियो