जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रैवलर सालपे घाट से नीचे उतर रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रक से टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री उसमें फंस गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की।
सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवाएं भी घटनास्थल पर पहुंचीं और सभी घायलों को सतारा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे में 24 वर्षीय टेंपो ट्रैवलर चालक सलमान इम्तियाज़ सय्यद और 48 वर्षीय रजनी संजय दुगले की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य महिला श्रद्धालु ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। बाकी सभी घायल श्रद्धालुओं का इलाज सतारा सिविल अस्पताल (Satara Civil Hospital) में चल रहा है।
सतारा पुलिस स्टेशन के निरीक्षक सुशील भोसले ने बताया कि प्राथमिक जांच में ट्रक की तेज रफ्तार को दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है। फिलहाल एफआईआर दर्ज की जा रही है और हादसे के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। टेंपो ट्रैवलर में अधिकतर महिलाएं थीं।
इस हादसे से पीड़ितों के गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। पीड़ितों के रिश्तेदार अपने प्रियजनों की तलाश में अस्पताल पहुंच रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि वह घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराएगा। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।