scriptMaharashtra: श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रैवलर को ट्रक ने मारी टक्कर, उड़े परखच्चे, 3 की मौत | devotees tempo traveler hit by truck many died in Satara Maharashtra | Patrika News
मुंबई

Maharashtra: श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रैवलर को ट्रक ने मारी टक्कर, उड़े परखच्चे, 3 की मौत

Maharashtra Accident: एक मिनी ट्रैवलर और ट्रक की आमने-सामने की भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। पीड़ित श्रद्धालु उज्जैन दर्शन के लिए जा रहे थे।

मुंबईMay 11, 2025 / 08:12 pm

Dinesh Dubey

Jalore accident
महाराष्ट्र के सतारा जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा सतारा-लोणंद मार्ग पर सालपे गांव के पास उस समय हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्रक और टेंपो ट्रैवलर की आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालु उज्जैन दर्शन (Ujjain) के लिए कोल्हापुर के इचलकरंजी (Ichalkaranji) से निकले थे।
जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रैवलर सालपे घाट से नीचे उतर रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रक से टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री उसमें फंस गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की।
यह भी पढ़ें

वैनगंगा नदी में पिकनिक मनाने गए 3 MBBS छात्र डूबे, परिवार में मचा कोहराम

सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवाएं भी घटनास्थल पर पहुंचीं और सभी घायलों को सतारा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे में 24 वर्षीय टेंपो ट्रैवलर चालक सलमान इम्तियाज़ सय्यद और 48 वर्षीय रजनी संजय दुगले की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य महिला श्रद्धालु ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। बाकी सभी घायल श्रद्धालुओं का इलाज सतारा सिविल अस्पताल (Satara Civil Hospital) में चल रहा है।
सतारा पुलिस स्टेशन के निरीक्षक सुशील भोसले ने बताया कि प्राथमिक जांच में ट्रक की तेज रफ्तार को दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है। फिलहाल एफआईआर दर्ज की जा रही है और हादसे के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। टेंपो ट्रैवलर में अधिकतर महिलाएं थीं।
इस हादसे से पीड़ितों के गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। पीड़ितों के रिश्तेदार अपने प्रियजनों की तलाश में अस्पताल पहुंच रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि वह घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराएगा। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra: श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रैवलर को ट्रक ने मारी टक्कर, उड़े परखच्चे, 3 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो