जानकारी के मुताबिक, यह घटना बीड जिले के पाचेगांव गांव (Pachegaon village) में सोमवार को हुई। घटना के एक दिन पहले ही गांव में गुड़ी पड़वा के अवसर पर धार्मिक यात्रा निकाली गई थी। रविवार को यह वार्षिक यात्रा कानिफनाथ मंदिर से निकाली गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। गुड़ी पड़वा की धूम के एक दिन बाद सोमवार को ईद के मौके पर कुछ शरारती तत्वों ने मंदिर परिसर में भगवा झंडे के साथ हरा झंडा भी लगा दिया। इससे गांव में कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बन गई।
स्थानीय पुलिस को जैसे ही इस बारे में जानकारी मिली, तुरंत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी गांव पहुंचे। जियोराई पुलिस स्टेशन (Georai Police) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने दोनों समुदायों के लोगों से बातचीत कर स्थिति को संभाला और आपसी सहमति से दोनों झंडों को हटाया गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। गांव में माहौल शांतिपूर्ण है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना को टालने के लिए सतर्कता बरती जा रही है। गांव में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
बीड में मस्जिद में जिलेटिन की छड़ों से धमाका
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र के बीड जिले में मक्का मस्जिद (Mecca Mosque) में धमाका करने की घटना के एक दिन बाद यह घटना हुई है। मक्का मस्जिद में धमाके के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच से पता चला है कि आरोपियों ने दूसरे समुदाय के लोगों को सबक सिखाने के लिए जिलेटिन की छड़ों का इस्तेमाल कर मस्जिद में विस्फोट किया था। इससे मस्जिद की फर्श और दीवारों में दरारें आ गईं। बीड जिला मुख्यालय से लगभग 35 किमी दूर सैय्यद बादशाह दरगाह के पास स्थित मक्का मस्जिद में हाल ही में जीर्णोद्धार कार्य हुआ था।