scriptहनी ट्रैप के जाल में फंसे महाराष्ट्र के बड़े अधिकारी और पूर्व मंत्री? शिकायत भी हुई, लेकिन… चौंकाने वाला दावा | Maharashtra honey trap scandal 72 senior officials ex-ministers implicated leader claims | Patrika News
मुंबई

हनी ट्रैप के जाल में फंसे महाराष्ट्र के बड़े अधिकारी और पूर्व मंत्री? शिकायत भी हुई, लेकिन… चौंकाने वाला दावा

Maharashtra Politisc: रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना नासिक के एक फाइव स्टार होटल से संबंधित है। इसको लेकर एक महिला ने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है।

मुंबईJul 15, 2025 / 04:38 pm

Dinesh Dubey

Honey Trap Maharashtra

Maharashtra Honey Trap Case (File Photo)

Maharashtra Honey Trap: महाराष्ट्र की राजनीति में उस समय हलचल मच गई जब एक बड़े नेता ने दावा किया कि राज्य के 72 वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और पूर्व मंत्री हनी ट्रैप के जाल में फंस सकते हैं। नासिक दौरे पर आए इस राजनेता ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में यह चौंकाने वाली बात कही, जिससे सूबे के सियासी गलियारों में खलबली मच गई।

संबंधित खबरें

इस सनसनीखेज दावे में कहा गया है कि यह घटना नासिक के एक फाइव स्टार होटल में घटी। यह मामला तब सामने आया जब एक महिला ने मुंबई नाका पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया। बताया जा रहा है कि इस प्रकरण से जुड़े कुछ वीडियो भी मौजूद हैं, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वे हनी ट्रैप का हिस्सा हैं या नहीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेता ने यह भी बताया कि नासिक के वरिष्ठ अधिकारी समेत मुंबई और पुणे के भी कई बड़े अधिकारी इस जाल में फंसे हो सकते हैं। चूंकि इस मामले में शामिल अधिकारी व नेता अत्यधिक प्रभावशाली हैं, इसलिए कोई भी खुलकर सामने नहीं आ रहा है और फिलहाल मामला पर्दे के पीछे है।
गौरतलब है कि यह सनसनीखेज बयान ऐसे वक्त में आया है जब राज्य का मानसून सत्र चल रहा है, ऐसे में राजनीतिक स्तर पर भी इस मुद्दे की गंभीरता और चर्चा का दायरा बढ़ सकता है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या आने वाले दिनों में इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे होंगे या यह मामला महज आरोपों तक ही सीमित रहेगा।

Hindi News / Mumbai / हनी ट्रैप के जाल में फंसे महाराष्ट्र के बड़े अधिकारी और पूर्व मंत्री? शिकायत भी हुई, लेकिन… चौंकाने वाला दावा

ट्रेंडिंग वीडियो