मिली जानकारी के अनुसार, टाटा टिगोर कंपनी की कार संत तुकाराम महाराज पालखी महामार्ग से दौंड से बारामती की ओर जा रही थी। कार की रफ्तार बेहद तेज थी। इस दौरान चालक का कार पर से नियंत्रण हट गया और कार हाईवे के डिवाइडर को पार करते हुए उल्टी दिशा में जा पहुंची। उसी समय बारामती से दौंड की ओर कुरकुंभ औद्योगिक क्षेत्र में काम के लिए विशाल कोकरे बाइक से जा रहे। कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे के संबंध में मृत कार चालक अजित लगड के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार विशाल कोकरे का शरीर दो हिस्सों में बंट गया, उसका धड़ और सिर अलग हो गए। वहीं टक्कर की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि बाइक पूरी तरह कार में घुस गई और क्रेन की मदद से उसे बाहर निकाला गया। जिसके बाद कार सवार शख्स का शव निकाला जा सका।
परिवार में शोक की लहर
हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्तियों की पहचान पुणे जिले के दौंड निवासी अमित लक्ष्मण लगड और बारामती निवासी विशाल रामचंद्र कोकरे (34 वर्ष) के तौर पर हुई है। हादसे के समय अमित लगड अपनी टाटा टिगोर कार में सवार थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा है। इस हृदयविदारक हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में शोक की लहर फैल गई है।