script14 साल के ‘ह्यूमन कैलकुलेटर’ आर्यन शुक्ला ने एक दिन में बनाए 6 रेकॉर्ड, देखें वीडियो | Maharashtra human calculator Aryan Shukla made 6 records in one day | Patrika News
मुंबई

14 साल के ‘ह्यूमन कैलकुलेटर’ आर्यन शुक्ला ने एक दिन में बनाए 6 रेकॉर्ड, देखें वीडियो

Aryan Shukla Guinness World Records : ‘ह्यूमन कैलकुलेटर’ 14-वर्षीय आर्यन शुक्ला ने एक दिन में छह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़े हैं।

मुंबईFeb 14, 2025 / 10:03 pm

Dinesh Dubey

aaryan shukla Guinness World Records
महाराष्ट्र के 14-वर्षीय आर्यन शुक्ला ने एक दिन में 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। ह्यूमन कैलकुलेटर के नाम से विख्यात 14 साल के आर्यन ने अपनी अनोखी गणित क्षमता का प्रदर्शन करते हुए एक ही दिन में छह नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) स्थापित किए।
महाराष्ट्र के रहने वाले आर्यन शुक्ला ने 100 चार अंकों की संख्या को 30.9 सेकंड में जोड़ने, 200 चार अंकों की संख्या को 1 मिनट, 9.68 सेकंड में जोड़ने, 50 पांच अंकों की संख्या को 18.71 सेकंड में जोड़ने का रेकॉर्ड बनाया।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ में बना ‘महारिकॉर्ड’, आज पहुंचे CM फडणवीस, परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, योगी सरकार को दी बधाई

aaryan shukla Records
इसके साथ ही उन्होंने 20 अंकों की संख्या को दस अंकों की संख्या से 5 मिनट, 42 सेकंड में विभाजित करने, दो पांच अंकों की संख्याओं को 51.69 सेकंड में और दो आठ अंकों की संख्याओं को 2 मिनट, 35.41 सेकंड में गुणा करने कर नया कीर्तिमान रचा। गिनीज ने उन्हें ‘ह्यूमन कैलकुलेटर’ बताया है।
आर्यन शुक्ला ने बताया है कि वह प्रतिदिन 5-6 घंटे प्रैक्टिस करते हैं। योग मेडिटेशन से शांत रहने और ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है।

Hindi News / Mumbai / 14 साल के ‘ह्यूमन कैलकुलेटर’ आर्यन शुक्ला ने एक दिन में बनाए 6 रेकॉर्ड, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो