महाराष्ट्र पुलिस अलर्ट मोड पर
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र पुलिस ने वक्फ संशोधन विधेयक के मद्देनजर मुस्लिम बहुल इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। मुंबई पुलिस भी पैनी नजर रख रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके। बता दें कि मोदी सरकार के पास लोकसभा में बहुमत है और वक्फ संशोधन विधेयक के पास होने की प्रबल संभावना है। हालांकि इसे लेकर विपक्ष का भारी विरोध भी देखने को मिल रहा है। मौजूद हालात को देखते हुए महाराष्ट्र पुलिस सतर्क हो गई हैं। मुंबई सहित सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। कुछ इलाकों में पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गई हैं। कई जगहों पर ड्रोन से निगरानी भी की जाएगी। इसके अलावा, मुंबई सहित कई शहरों में पुलिस रात से ही गश्त कर रही है।
यूपी-बिहार में भी अलर्ट
महाराष्ट्र के अलावा उत्तर प्रदेश और बिहार में भी वक्फ विधेयक को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस सतर्क है। उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है और वरिष्ठ अधिकारी हालात पर नजर बनाये हुए है। पुलिस प्रशासन किसी भी संभावित विरोध प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर तीखी बहस होने की उम्मीद है। हालांकि, सरकार के पास पर्याप्त बहुमत होने के कारण इसके पारित होने की उम्मीद है। लेकिन इसके बाद विरोध प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
अबू आजमी ने मुसलमानों से की ये अपील
महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अबू आजमी ने कहा, “अगर यह विधेयक पारित हो जाता है तो आज का दिन बहुत अशुभ होगा। हमें यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए कि यह विधेयक पारित न हो। सत्ता में बैठी सरकार मुसलमानों के प्रति बेहद खराब इरादे रखती है।”
सपा विधायक अबू आजमी ने कहा, “हम सभी मुसलमानों से आग्रह करते हैं कि वे वक्फ विधेयक का समर्थन करने वालों से न जुड़ें। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमात-ए-इस्लामी, जमात-उल-उलेमा और कई अन्य संगठन एक साथ चर्चा कर जो भी रणनीति बनाएंगे, हम उसे अपनाएंगे।”