जानकारी के मुताबिक, मृतक आमिर की पत्नी समरीन पठान धाराशिव जिले के एक निजी बैंक में उप प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि 3 मई को जब वह रोज की तरह काम खत्म होने के बाद पर बस से लातूर शहर पहुंचीं। तो आमिर उन्हें स्कूटर से लेने नहीं आया था। इसके चलते समरीन ने जब पति को कॉल किया, तो उन्होंने सुना कि आमिर किसी से कह रहा था, मुझे मत मारो।
इसके बाद जब वह संविधान चौक पहुंचीं, तो आमिर उन्हें फटी हुई शर्ट में घायल अवस्था में मिला। पूछने पर आमिर ने बताया कि जब वह उसका इंतजार कर रहा था तो एक अज्ञात व्यक्ति कार से उतरा और उसे कश्मीर व पाकिस्तान का निवासी बताते हुए मारपीट की। इतना ही नहीं, आरोपी ने खुद को पत्रकार बताते हुए कहा कि वह उसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि रविवार को वह और परिवार के अन्य सदस्य इलाके में एक शादी समारोह में गए थे. जब वह घर लौटे तो उन्होंने घर का मुख्य दरवाजा खुला पाया और उसका पति बेडरूम में छत से लटका हुआ था।
घटना के बाद समरीन ने एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर सोमवार शाम को एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों की पहचान की जा रही है।