मिली जानकारी के मुताबिक, 30 साल की पूनम शाह ने अपनी नवजात बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पश्चिम-बंगाल की रहने वाली पूनम शाह प्रसव के लिए पालघर के लोनीपाड़ा में अपने माता-पिता के घर आई थी। इलाके के एक सरकारी अस्पताल में उसने बेटी को जन्म दिया।
दहाणु पुलिस के मुताबिक, वह बच्ची को जन्म देने के बाद उदास थी, क्योंकि उसकी पहले से ही तीन बेटियां थी। शनिवार की रात शाह ने कथित तौर पर सरकारी अस्पताल में अपनी नवजात बेटी का गला घोंट दिया। बच्ची के मृत पाए जाने के बाद पुलिस को बुलाया गया। दरअसल अस्पताल के कर्मचारियों को संदेह था कि बच्ची की स्वाभाविक मौत नहीं, बल्कि उसकी हत्या की गई है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी महिला पूनम शाह ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) के तहत आरोपी के खिलाफ दहाणु पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की आगे की जांच जारी है।