जानकारी के मुताबिक, अभिलाषा ऊटी (36 वर्ष) ने कथित तौर पर अपने 10 साल के बेटे की हत्या की। पुलिस के मुताबिक, अभिलाषा को सिजोफ्रेनिया नाम की मानसिक बीमारी बीमारी है। उनका इलाज भी चल रहा है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि सिजोफ्रेनिया से पीड़ित शख्स बहुत आक्रामक हो जाता है या बहुत प्रेमपूर्ण व्यवहार करता है। साथ ही अक्सर इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को पता ही नहीं चलता कि वह क्या कर रहा है। सिजोफ्रेनिया के रोगियों को विभिन्न लक्षणों का अनुभव होता है। इसलिए इस बीमारी से पीड़ित लोग सामान्य नहीं होते हैं।
कैसे हुई घटना?
आरोपी महिला बांद्रा (पूर्व) में खेरवाड़ी इलाके में वाई कॉलोनी में रहती है। मृतक बच्चे के पिता उप-सचिव है। गुरुवार शाम घर में अभिलाषा घर पर अकेली थी तो उसने अपने बेटे की तार से गला घोंटकर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम में किसी बात पर अभिलाषा को अचानक गुस्सा आ गया। इसी गुस्से में वह अपने बेटे को खींचकर बेडरूम में ले गई और फिर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। आरोप है कि उसने कमरे में ही तार से 10 साल के बेटे का गला घोंट दिया। इससे उसकी मौत हो गयी। इस घटना से पीड़ित परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।